अम्बिकापुर
बीते 28 अगस्त से 30 अगस्त तक केन्द्रीय विद्यालयीन अन्तर क्षेत्रीय तैराकी प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। इस तैराकी प्रतियोगिता में स्थानिय केन्द्रीय विद्यालय के कक्षा ११ वी का छात्र प्रशांत दुबे ने 1500 मीटर, 400 मीटर और 100 मीटर फ्री स्टाईल तैराकी प्रतियोगिता में स्णर्ण पदक प्राप्त किया।
इस प्रतियोगीता मे प्रशांत अन्य प्रतियोगियों को काफी पीछे छोड़ कर बड़े अन्तर से यह मुकाबला जीता । प्रशांत अपने जीत का सम्पूर्ण श्रेय तरणताल के अपने प्रशिक्षक श्री शरद दुबे को दिया है । जिन्होने प्रारंभ से ही कठीन अभ्यास करा कर जीत के लिये हमेसा प्रोत्साहित करते रहे है। अम्बिकापुर जिला तैराकी संघ ने भी इस तैराक को शुभकामनाये देते हुये उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस जीत के बाद छात्र प्रशांत दुबे का चयन औरंगाबाद मे होने वाले प्री नेशनल चयन स्पर्धा तैराकी के लिये कर लिया गया है। प्रशांत नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश दुबे के जयेष्ठ पुत्र है। केन्द्रीय विद्यालय अम्बिअपुर की प्राचार्या श्रीमती सुन्नदा अग्रवाल ने भी अपने विद्यालय के तैराक की उपलब्धी पर हर्ष व्यक्त करते हुये संस्था के अन्य छात्र-छात्राओं को उससे प्ररणा लेने की बात कही है ।