अम्बिकापुर ‘‘रमन के गोठ‘‘ की अट्ठाइसवीं कड़ी का सामूहिक श्रवण आज गंगापुर स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्रों द्वारा उत्साह से किया गया। छात्रों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यहां संभाग मुख्यालय में प्रयास आवासीय विद्यालय की स्थापना कर अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के छात्रों को उच्च षिक्षण संस्थानों में चयन होकर अपने सपनों को साकार करने का सुनहरा अवसर दिया है।
कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत छात्र आकाष एक्का ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सरगुजा संभागीय मुख्यालय में प्रयास आवासीय विद्यालय के खुल जाने से यहां स्थानीय स्तर पर ही अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण षिक्षा प्राप्त हो रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को सरगुजा संभागीय मुख्यालय में प्रयास आवासीय विद्यालय प्रारंभ करने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि इस विद्यालय में पढ़कर हम अपने सपने को साकार कर सकेंगे। उन्होंने डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर की। कक्षा बारहवीं के छात्र प्रदीप सारथी ने कहा कि प्रयास आवासीय विद्यालय में शासन द्वारा तमाम सुविधाएं मुहैया कर हमें आगे बढ़ने में मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां षिक्षकों, पुस्तकालय, भोजन तथा आवास की उत्तम व्यवस्था के साथ अध्ययन का अच्छा महौल विकसित किया गया है। इसी प्रकार दीपक दास, राधेष्याम, सिद्धार्थ आदि ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रयास आवासीय विद्यालय की स्थापना को अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कारगर कदम बताया। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक पी.के मिश्रा सहित बड़ी संख्या में प्रयास छात्रावास के विद्यार्थी उपस्थित थे। इसके साथ ही जिले के अन्य छात्रावासों में भी रमन के गोठ का सामूहिक श्रवण किया गया।