बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) जिले के ग्राम डवरा में आयोजित संकल्प से सिध्दि कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे ,प्रदेश के कृषि,मतस्य,पशुपालन तथा जिले के प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गाव के ही हाईस्कूल में सायकल चला कर स्कूली छात्राओं का उत्साह वर्धन किया,इसके अलावा मंत्री जी ने उद्यान विभाग के माध्यम से किसानों को पौधे बाटे।
दरसल जिले के प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल केंद्र सरकार के संकल्प से सिध्दि कार्यक्रम में सम्मिलित होने बीते देर बलरामपूर पहुचे थे,और आज दोपहर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुख्यालय के रेस्ट हाउस में मुलाकात की ,जिसके बाद प्रभारी मंत्री जिले के ग्राम डवरा पहुँचे, इस दौरान उनके साथ सरगुजा सांसद कमलभान सिंह मरावी भी मौजूद थे,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार के द्वारा किसानों को दी जाने वाली बोनस का उल्लेख करते हुए शासन के द्वारा संचालित योजनाओ को आम लोगो तक पहुचाने पर जोर दिया।
मंत्री ने चलाई खेल मैदान में सायकल
वही प्रभारी मंत्री ने सरकार की सरस्वती सायकल योजना के तहत 36 छात्राओं को सायकल वितरित किया,यही नही मुख्य अतिथि स्कूली बच्चों के बीच अपने आप को रोक नही पाए ,और स्कूल के ही खेल मैदान में छात्राओं के साथ सायकल चलाई,तथा छात्राओं का उत्साह वर्धन किया ।
इस अवसर पर अनिल सिंह मेजर,भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनाथ यादव,जिला महामंत्री ओमप्रकाश सोनी ,जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव, विनय पैकरा,प्रभारी कलेक्टर आईएएस रणवीर शर्मा,रामानुजगंज एसडीएम आईएएस अमृत विकास तोपनो, पुलिस अधीक्षक डीआर आँचला समेत जिले के अधिकारी कर्मचारी और भाजपा के नेतागण मौजूद थे।