प्रतिबंधित दवाईयां किसी भी स्थिति में वितरित न हो-कलेक्टर

बिलासपुर

कलेक्टर श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने आज जिले के औषधि विक्रेताओं एवं दवाईयों के थोक व्यापारियों की बैठक लेकर कहा कि प्रतिबंधित दवाईयां किसी भी हालत में वितरित न हो। यदि आपके आस-पास ऐसी दवाईयां मिलती हैं तो, उसके बारे में जिला प्रशासन को तत्काल बताएं। ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि हमेशा से औषधि विक्रेताओं का सहयोग मिलते आ रहा है, उसे बनाएं रखें। कलेक्टर ने क्षेत्र के लोगों को भी प्रतिबंधित दवाईयांे के संबंध में जागरूक करने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिबंधित दवाईयों की पोस्टर दी गई है, उसे अपने मेडिकल स्टोर्स में चस्पा कराएं, ताकि प्रतिबंधित दवाईयों का उपयोग न हो। बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सक्सेना ने कहा कि क्षेत्र के झोलाछाप डाक्टरों के बारे में भी सूचित करें। जिससे की लोगों की सेहत के लिए खतरा पैदा न हो। उन्होंने कहा कि सूचित करने वालों का नाम गोपनीय रखा जायेगा। औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष ने अपने सदस्यों से कहा कि जिले में कही से भी प्रतिबंधित दवाईयां मिलती हैं तो दो दिनों के अंदर जमा करा दें। अपर कलेक्टर श्री नीलकण्ठ टेकाम ने भी कहा कि किसी भी हालत में प्रतिबंधित दवाईयां बिकने न पाए, यह सुनिश्चित किया जाये।