सूरजपुर
प्रतापपुर से “राजेस गर्ग”
जिस थाने में रिश्वत लेकर गांजा तस्कर को छोड़ने के मामले में प्रभारी सहित तीन अधिकारियों पर कार्यवाही की गाज गिरी उसी थाने के एक अन्य स्टाफ एस आई आस्कर मिंज पर प्राशासनिक कार्यवाही हुई है। आस्कर मिंज को लाइन अटैच कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान शाराब के नशे में धुत्त होने के कारण यह कार्यवाही हुई है लेकिन इस मामले में पुलिस का कहना है की यह सामान्य प्रशासनिक कार्यवाही है। पिछले मामले से या किसी लापरवाही के कारण इन्हें लाइन नहीं भेजा गया है।
दरअसल जिस थाने के एस आई को आज लाइन हाजिर कर दिया गया है उसी थाने के थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह को निलंबित करते हुए दो उपनिरक्षको को लाईन अटेच कर दिया गया था। प्रतापपुर थाना पुलिस द्वारा ग्राम बगड़ा से गांजा तस्कर को गांजा सहित पक़डने एवं बगैर कार्यवाही के छोड़ दिए जाने के मामले में पुलिस महानिरिक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को जाँच एवं कार्यवाही का निर्देश दिया था और पुलिस अधीक्षक ने अडिशनल एसपी एसआर भगत से मामले की जाँच करा कर थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह को निलंबित करते हुये दो उपनिरिक्षक दीपक साहू एवं ओमप्रकाश कुर्रे को लाईन अटेच कर दिया था। और इसी थाने के एक और एस आई को प्रशासनिक कारणों से लाइन अटैच किया गया है।
एस.आर.भगत एडिशनल एस पी सूरजपुर
इस मामले में सूरजपुर एडिशनल एस पी ने बताया की जिस पिछले मामले में तीन लोगो पर कार्यावाही की गई है उससे इस कार्यवाही का कोइ लेना देना नहीं है। एस आई आस्कर मिंज को प्रशासनिक कार्यवाहे करते हुए लाइन अटैच किया गया है।