राजपुर(पूरन देवांगन)ग्राम घोरघड़ी में पिछले दिनों हुई अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।11 नवंबर को थाना क्षेत्र के ग्राम घोरघडी में प्रेमी द्वारा किए गए हत्याकांड के मामले में नया मोड़ लेते हुए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को राजपुर रामानुजगंज मुख्य मार्ग में झींगो सागौन प्लांटेशन के जंगलों से बरामद कर लिया है। पुलिस ने मौके पर ही शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने बताया कि लाऊ धमधमिया पारा निवासी आरोपी रामनारायण पिता भोदरो 27 वर्ष उसी गांव के पतियारो पिता ठिभु राम उरांव 25 वर्ष के साथ वर्ष 2007 से प्रेम संबंध चला आ रहा था। दोनों से 6 वर्षीय पुत्रीय चंदा एवं 4 वर्षीय पुत्र सूरत भी था।आरोपी द्वारा पतियारों से शादी नहीं कर दूसरी महिला से शादी कर लिया था,जिससे उसकी दूसरी पत्नी से भी दो बच्चे आकाश एवं अनुज हुए।दूसरी शादी के बाद आरोपी ने पतियारो से मिलना जुलना बंद कर दिया था जिसके बाद पतियारो द्वारा आरोपी के खिलाफ कोर्ट में भरण पोषण हेतु मामला दर्ज कराई थी। 11 नवंबर को शाम के समय आरोपी राम नारायण ने भरण पोषण का खर्च ना देना पड़े यह सोचकर पतियारों से मुलाकात कर उसे बहला-फुसलाकर अपने घर स्थित रहर बाड़ी में ले गया और वहां पर शारीरिक संबंध बनाने के बहाने विश्वास में लेते हुए उसके गले में पड़े गमछा से गला एवं मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दिया।घटना पश्चात आरोपी अपने घर आकर इस बारे में अपने परिजनों को बताया जिसके बाद आरोपी के पिता भोदरो माता गांगी उसकी बड़ी बहन सोनामती एवं उसके मौसेरे भाई रूपनारायण के साथ मिलकर शव को बोरी में भर दिया।जिसके बाद आरोपी रामनारायण अपने मोटरसाइकिल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 15 सीक्यू 0382 में शव रखकर अपने मौसेरे भाई रुपनारायण के साथ लाऊ से 12 किलोमीटर दूर राजपुर रामानुजगंज मुख्य मार्ग में झींगो सागौन प्लांटेशन के जंगल मे 1 किलोमीटर अंदर ले जाकर एक नाला नुमा बड़े से गड्ढे में शव को दफन कर दिया था।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को ग्राम घोरघडी में क्रेशर खदान के गड्ढे में प्रेमिका का गला घोंटकर मार कर फेकने का मामला सामने आया है।जिसके पश्चात पुलिस ने आरोपी ग्राम लाऊ धमधामिया पारा निवासी रामनारायण पिता भोद्रो राम 24 वर्ष के निशानदेही पर ग्राम घोरघड़ी के क्रेशर खदान में स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश तलाश की गई थी।परंतु काफी कोशिशों के बावजूद खदान में बहुत ज्यादा पानी होने पर शव को बरामद नहीं किया जा सका था।आरोपी द्वारा पूछताछ में बार-बार पुलिस को गुमराह किए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी से और कड़ाई से पूछताछ करने पर शव को झींगों के जंगलों में ले जाकर ठिकाने लगाने की बात कबूल की।जिसके बाद आरोपी के निशानदेही पर झींगों के जंगलों में शव को बरामद किया गया।आरोपी द्वारा एन एच मुख्य सड़क से लगभग 1 किलोमीटर अंदर जंगल मे बड़े शातिराना तरीके से शव को एक बड़े गड्ढे में ले जाकर दफन कर कर दिया था।
पुलिस ने आरोपी राम नारायण एवं साक्ष्य छिपाने व सहयोग करने में आरोपी के पिता भोदरो माता गांधी दीदी सोनामति एवं मौसेरा भाई रुपनारायण सहित हत्या में प्रयुक्त फावड़ा एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 302 201 120बी 34 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन एल धृतलहरे तहसीलदार संजय मींज प्रशिक्षु एसडीओपी अभिषेक झा थाना प्रभारी किशोर केवट बीएमओ डॉ राम प्रसाद राम डॉ रिचा खन्ना सहायक उपनिरीक्षक के पी सिंह अश्वनी सिंह अरविंद प्रसाद विवेकमणि तिवारी शिवशरण पैकरा पंकज पोर्ते वासुदेव भगत प्रवीण केरकेट्टा नीरज सिंह सहित मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।