पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुन्दरराज पी0 से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 19.01.15 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीसीटीएनएस योजना अंतर्गत समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें जिला सरगुजा के समस्त थाना में आॅन लाइन प्रथम सूचना पत्र एवं वर्ष 2013, 2014 की डाटा एंट्री पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सीसीटीएनएस योजना के अंतर्गत भविष्य में होने वाली प्रथम सूचना पत्र (एफ.आई.आर.) आॅन लाईन दर्ज किया जावेगा एवं गुम इंसान, अज्ञात शव की जानकारी समस्त थानों में उक्त योजना के तहत् प्रदाय किया जावेगा। जिला सरगुजा के दुरस्थ थाना क्षेत्रों में होने वाली अपराधों की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त हो सकेगी। उक्त कार्य को पूर्ण करने के लिए सभी थाना/चैकी को 22 जनवरी 2015 तक की समय सीमा दी गई थी समय सीमा के अंतर्गत कार्य को पूर्ण करने वाले कर्मचारी को पुलिस मुख्लाय रायपुर की ओर से ईनाम के रूप में आई पेड जंइसमज दिया जायेगा बैठक में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री वेदव्रत सिरमौर, सीसीटीएनएस प्रशिक्षक एवं टेक्निकल स्टाफ उपस्थित थे।
क्राईम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम की समीक्षा बैठक
सरगुजा