कोरबा
कोरबा में एक यात्री बस के पलटने से एक महिला यात्री की मौत हो गई वही 44 यात्री घायल हो गये .. जिसमें 9 की हालत नाजुक होने से बिलासपुर के सिम्स रिफर कर दिया गया हैं.. घटना पाली थाना क्षेत्र के ग्राम नानपुलाली के पास बिलासपुर से पाली की तरफ आ रही विरक बस का स्टेरिंग फेल होने से बस का डाईवर नियंत्रण खो बैठा और बस सडक के किनारे एक पेड से जा टकराने के बाद पलट गयी..इस हादसे में बेलगहना केंदा निवासी नान बाई नामक महिला की मौत हो गयी.. जो एक बच्चे को लेकर लाफा जा रही थी.. घटना की जानकारी मिलते ही पाली पुलिस ग्रामीणो की मदद से घायलो को उपचार के लिये समुदायिक स्वास्थय केंद्र मे दाखिल कराया ..44 यात्री घायल हुये जिसमे 9 की हालत नाजुक होने पर पाली से बिलासपुर के सिम्स रिफर किया गया हैं.इस हादसे में बिलासपुर और रतनपुर से पाली पंचायत चुनाव के ट्रेनिंग के लिये जा रहे 5 शिक्षक भी शामिल हैं.. .घटना के 32 सिटर बस यात्रियो से खचाखच भरी थी…. सुरक्षा की अनदेखी बस मालिक द्वारा किस तरह की जा रही हैं वो भी हादसे से उजागर हो गया हैं वही आर टी ओ विभाग और ट्रेफिंक पुलिस की नियंत्रण की भी पोल खोल कर रख दी हैं…पाली पुलिस मृतक महिला की शव का पंचनामा कर पी एम के लिये अस्पताल भेज दिया हैं…और हादसे की जांच शुरु कर दी हैं..