पहली बार सरगुजा पैलेस मे शस्त्र पूजन शाम के समय होगा

अम्बिकापुर

प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी सरगुजा पैलेस में विजयादषमी पर्व पर आम लोगो के लिए सरगुजा रियासत का किला खुला रहा है। और परंपरा के मुताबिक पैलेस में महाराजा सरगुजा टीएस सिंहदेव से सरगुजावासियो से मुलाकात करेंगे। लेकिन हर बार जंहा शस्त्र पूजा का समय पहले पहर मे होता था। वही शस्त्र पूजा पहली बार शाम 06.01 मिनट पर होगी । इसलिए इस बार दशहरा के मौके पर आमजनों को सरगुजा महाराज द्वारा किये जाने वाले शस्त्र पुजा के कार्यक्रम को देख सकते है। लिहाजा पैलेस में दषहरा उत्सव को लेकर सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

नेता प्रतिपक्ष व सरगुजा महाराज टीएस सिंहदेव ने सरगुजा सहित समस्त छत्तीसगढ़वासियों को विजयादषमी पर्व की शुभकामनांए दी है तथा कहा है कि विजयादषमी पर्व पर रावण को जलाने के साथ-साथ हमें अपने अंदर छुपे हुए रावण को जलाने का प्रयत्न करना चाहिए और सभी को अपने में से भेदभाव, घृणा, दुष्मनी जैसे रावण को मिटाने का प्रण लेना चाहिए।