गरियाबंद..(कृष्णमोहन कुमार).. आज यानी साल का अंतिम दिन ..और कल यानी साल की नई शुरुआत का दिन जिसे सेलिब्रेट करने लोग अपने आसपास के विभिन्न दर्शनीय और पर्यटन स्थलों की सैर पर पहुँचते है..लिहाजा इन दो दिनों में पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की बढ़ती तादाद को लेकर ऐसे पर्यटन स्थलों के सुरक्षा का जिम्मा पुलिस पर होता है..वही कुछ शरारती तत्वों के द्वारा पुलिस पर छीटाकशी और मारपीट के बाद वहाँ के हालात सामान्य से असमान्य हो जाते है..एक ऐसी घटना की खबरे गरियाबंद जिले से मिल रही है..जहाँ पर्यटकों के हमले से तीन पुलिसकर्मी घायल हुए है..
दरसल सूत्रों के मुताबिक जिले के पर्यटन स्थल के रूप में छत्तीसगढ़ के मानचित्र पर अंकित जतमई में आज 11 पर्यटकों ने सुरक्षा में तैनात तीन पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया है..और मामले में छुरा पुलिस ने 7 लोगो को गिरफ्तार किया है.जबकि इस घटना में शामिल बाकी लोग पुलिस गिरफ्त से फरार बताए जा रहे है..
वही यह घटना किन परिस्थितियों में घटित हुई इसको लेकर संशय बरकरार है..और जिला पुलिस के आलाधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने बताने से बच रहे है..