परिवार परामर्श के द्वारा 4 मामलो का निराकरण

Family Counseling in surajpur
Family Counseling in surajpur

सूरजपुर

शनिवार 30 अगस्त को महिला परिवार परामर्ष केन्द्र सूरजपुर की बैठक में 4 मामलों का निराकरण किया गया।  पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के निर्देष पर निरीक्षक तरषिला टोप्पो, थाना प्रभारी अजाक की अध्यक्षता में महिला परिवार परामर्ष केन्द्र सूरजपुर की बैठक स्थानीय पुलिस कन्ट्रोल रूम में हुई जिसमें पति पत्नी के बीच आपसी विवाद होने के 6 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 4 मामलों में पति पत्नी के बीच आपसी समझौता कराया गया, अन्य 02 मामलों में दोनों पक्षों के लोगों के उपस्थिन नहीं हो पाने पर उन्हें अगली तिथि को उपस्थित होने हेतु निर्देष दी गई। इस प्रकार महिला परिवार परामर्ष केन्द्र में प्राप्त होने वाले षिकायतों पर दोनों पक्षों को बुलाया जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उसके अनुरूप सकारात्मक रूप से चर्चा करते हुये निपटारा किया गया। बैठक में थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक तरषिला टोप्पो, समाज सेविका दमयंती तिवारी, लवीना लाल, महिला आरक्षक आषा किरण एवं उर्मिला राजवाड़े उपस्थित रहे।