परिवार परामर्श केन्द्र मे की गई काउन्सलिंग

सूरजपुर

सूरजपुर जिले में परिवार परामर्ष केन्द्र का संचालन हर शनिवार को दोपहर 12 बजे से काउन्सलिंग पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के मार्गदर्षन में हुआ । जिसमें वर्ष 2014 में कुल 213 प्रकरण आये थे जिसमें से 200 प्रकरणों के टूटे हुये परिवारों का सुलहनामा कराया गया और कुछ मामलों में न्यायालय जाने की सलाह दी गई। इसी तारतम्य में आज एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर की अध्यक्षता में महिला परिवार परामर्ष केन्द्र सूरजपुर की बैठक स्थानीय पुलिस कन्ट्रोल रूम में हुई जिसमें पति पत्नी के बीच आपसी विवाद होने के 08 मामलों की सुनवाई की जाकर दोनों पक्षों के बीच सकारात्मक रूप से चर्चा कर पति पत्नी के बीच आपसी समझौता कराया गया। बैठक में एएसपी मनीषा ठाकुर, टीआई अजाक तरषिला टोप्पो, समाज सेविका दमयन्ती तिवारी, लवीना लाल, अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार वर्मा, महिला प्रधान आरक्षक बबीता यादव, महिला आरक्षक आषा किरण, उर्मिला राजवाड़े एवं आरक्षक विनोद सिंह उपस्थित रहे।