अम्बिकापुर
नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने अपने निवास तपस्या में आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी तथा उसके निराकरण के विभागीय अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द कार्यवाही करने निर्देषित किया।
विधायक लुण्ड्रा चिंतामणी महाराज तथा पूर्व विधायक भोला सिंह के नेतृत्व में लुण्ड्रा से आये प्रतिनिधि मंडल के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिये नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के समक्ष कई मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें क्षेत्र में वन विभाग द्वारा वृक्षा रोपण के साथ ही बिगड़े वनों के सुधार हेतु कार्यक्रम चलाना, जंगली हाथियों से क्षति पूर्ति के लिये दिया जाने वाली राषि के समान भालु के द्वारा फसल खराब करने को लेकर भी क्षति पूर्ति तय करने की मांग, राजपुर से कुन्दी मार्ग पर एक किलोमीटर अधूरे सड़क को डामरीकरण कराने, वन विभाग के सहमति से अम्बिकापुर सीमा से लगे सोनपुर-रनपुर होते हुए कोरिमा से उदारी लुण्ड्रा मार्ग पर वन भूमि में अधूरा पड़े सड़क निर्माण को पुरा कराने से लुण्ड्रा की दूरी कम होगा, इसलिये इस सड़क को जनहित में पुरा कराने विषेष पहल की मांग की गई। साथ ही नवागढ़ से आयी निर्धन महिला ने लड़की विवाह हेतु सहयोग, सामरी क्षेत्र से आयी महिला ने जमीन को लेकर कोर्ट में चल रहे प्रकरण के जल्द सुनवाई व वकील करने हेतु सहयोग, अम्बिकापुर के मणिपुर व नवागढ़ की दो निराश्रित महिलाओं का नाम राषन कार्ड से कट जाने की षिकायत सहित कई स्थानों से आये लोगों ने विभिन्न समस्याओं से नेता प्रतिपक्ष को अवगत कराया।