ईलाज के नाम पर लोग होते थे ठगी के शिकार..
सूरजपुर..(भैयाथान : प्रकाश दुबे).. आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित अवैध क्लिनिक के नाम पर लोग ईलाज कर रहे हैं। इनके पास ना तो पंजीयन होता है और न ही कोई विशेष डिग्री। अवैध संचालन होने के बावजदू यहां पर कार्रवाई नहीं हो पा रही थी।
वही लोगों का कहना है कि ये झोलाछाप लोगों को दवा के नाम पर जमकर लूट रहे थे। इसी के सिलसिले में आज ग्राम पंचायत सिरसी में कुशवाहा क्लिनिक, ग्राम समोली में सिन्हा क्लिनिक ,ग्राम सलका अधीना में शेखर परामर्श केंद्र को अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था जिसे आज जांच में किसी भी प्रकार की कोई दास्तावेज नही मिला और तहसीलदार ने सील कर दिया है।
मेरे रहते नही होगा लोगो का शोषण!.. अवैध क्लिनिक पर कसेंगे नकेल!.. इंद्रा…
जब इस कार्यवाई के संबंध तहसीलदार इंद्रा मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज 3 अवैध तरीके से संचालित क्लिनिक को सील करने की कार्यवाही की है.. और ऐसे झोलाछाप डॉक्टर व अवैध क्लीनिकों पर इसी तरह आगे भी कार्रवाई करते रहूंगी!..