विभिन्न विभागो के प्लेसमेंट कर्मचारी महापौर से मिले
अम्बिकापुर(दीपक सराठे)
निगम की वित्तीय स्थिति डांवा डोल होेने से इसका सीधा प्रभाव वहां काम करने वाले कर्मचारियों पर पड़ रहा है। आलम यह है कि चार माह से 221 से ज्यादा कर्मचारियों को नसीब नहीं हो सका है। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने पर आज निगम के सारे प्लेसमेंट कर्मचारी महापौर से मिले और अपनी व्यथा सुनाई । प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपने नियमितिकरण करने पर सीधी भर्ती करने के सबंध में भी ज्ञापन सौंपा ।
आज निगम में प्लेसमेंट कर्मचारी लोक निर्माण विभाग के 29 जल प्रदाय शाखा के 115, उधान शाखा के 21, विद्युत विभाग के 22 , व वाहन शाखा के 24 लोग पिछलें चार माह से वेतन नहीं मिलने पर परेशान होकर महापौर डा. अजय तिर्की से मिले । महापौर ने सभी को आश्वासन देते हुए तत्काल सभी विभागों की बैठक बुलवाकर वित्तीय स्थिति का जायजा लिया । प्लेसमेंट कर्मचारियों का कहना था कि नगर पालिक निगम में विगत 10 -12 वर्षो से अनुबंध एवं प्लेसमेंट के रूप में कार्य करते आ रहे है। किन्तु आज तक छ.ग. राज्य शासन द्वारा या नगर पालिक निगम अम्बिकापुर द्वारा आवेदकगण को नगर पालिक निगम अम्बिकापुर द्वारा गुमराह में रखा गया है । जिससे उपरोक्त संबंध में आवेदकगण के हित में कार्यवाइ्र्र किया जाना न्यायहित में होगा । अन्यथा आवेदकगण उपरोक्त स्थिति में आवेदकगण के परिवार , बच्चे भूखों मरने की स्थिति मे होंगे । जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिक निगम अम्बिकापुर की होगी कर्मचारियों ने वेतन देने व तत्काल नियमितिकरण या सीधी भर्ती में स्थान प्रदान करने की मांग की ।