सूरजपुर 10 जनवरी 2015
- जि.प. सदस्य के अभ्यर्थियो को चुनाव चिन्ह आबटित
- नाम वापसी के बाद 144 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
जिला पंचायत सदस्य के 15 सीट के लिए नामांकन वापसी के बाद 144 अभ्यर्थी चुनाव लडे़गे। आज नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 28 अभ्यर्थियो द्वारा अपना अभ्यर्थिता वापस लिया गया। शेष जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह का आबटन किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत श्री जी.आर. चुरेन्द्र के न्यायालय में जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों का नाम वापस लेने का अंतिम दिवस अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यार्थियो द्वारा अभ्यार्थिता से नाम वापस लिया गया। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकेा का आबटन किया गया।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक के अभ्यर्थी श्री छत्तर साय राजवाडे को दो पत्तियां, जगलाल को उगता सूरज, ताल सिह को पतंग, नरेन्द्र सिह को छाता, नरेष राजवाडे को गाडी, पुष्पा सिह को फावडा और बेलचा, पंकज तिवारी को बिजली का बल्ब, रघुनाथ दास को सिलाई की मषीन, रणवीर सिह को हाथ चक्की, रमेष तिवारी टेबल पंखा, रामेष्वर प्रसाद राजवाडे को स्लेट, विमलेष दत्त तिवारी को रेडियो, षिवनाथ विष्वकर्मा को हारमोनियम, सिद्ध कुमार साहू को दो तलवार और एक ढाल, संत सिंह को पिचकारी, क्षेत्र क्रमांक दो के अभ्यर्थी गीता देवी जयसवाल दो पत्तियां, देव कुमारी को उगता सूरज, पुष्पा जायसवाल को पतंग, पूर्णिमा राजवाडेे को छाता, फुलबसिया राजवाडे को गाडी, फुलमती मानिकपुरी को फावडा और बेलचा, बिन्दा देवी सांवरे बिजली का बल्ब, मीराबाई राजवाडे को सिलाई का मषीन, श्रीमती लालकुमारी को हाथ चक्की, वेदकुमारी को टेबल पंखा, श्रीमती संगीता जायसवाल को स्लेट, क्षेत्र क्रमांक तीन के अभ्यर्थी श्री अजीत रतन समददार को देा पत्तियां, अनिल राजवाडे को उगता सूरज, अनुप कुमार सिन्हा को पतंग, अमर कुमार यादव को छाता, इन्द्रजीत वैद्य को गाडी, कना मुखर्जी को फावडा और बेलचा, कमलेष राजवाडे को बिजली का बल्ब, कैलाष राम सिरदार को सिलाई की मषीन, जमुना दास मानिकपुरी को हाथ का चक्की, जर्नादन प्रसाद कुषवाहा को टेबल पंखा, तपन सिकदार को स्लेट, दिनेष कुमार प्रजापति को रेडियो, देवधन राम को हारमोनियम, नर सिंह नारायण सिंह को देा तलवार और एक ढाल, नान्हू राम कुषवाहा को पिचकारी, निर्मल वैद्य को मटका, निलेष सिंह अंगूठी, महेन्द्र नाथ विष्वकर्मा को बल्ला, मो. युनूस अली को चाबी, युमा देवी राजवाडे को मोमबत्तियां, सुरेन्द्र चैधरी कढाई, क्षेत्र क्रमांक 04 के अभ्यर्थी श्री अनमिका जावसवाल को दो पत्तियां, अनीता यादव उगता सूरज, इन्द्रा देवी राजवाडे को पतंग, अंजू सिंह देव छाता, किरण सिहं केराम गाडी, तारा तिवारी को फावडा और बेलचा, तारा जायसवाल को बिजली का बल्ब, देवन्ती राजवाडे को सिलाई का मषीन, पुनिया बाई राजवाडे को हाथ चक्की, श्रीमती पुसमेन बाई पोया को टेबल पंखा, बसन्ती राजवाडे को स्लेट,र भगमतिया राजवाडे को रेडियो, शान्ति आनंद चैधरी को हारमोनियम, शकुन्तला जायसवाल को देा तलवार और एक ढाल, सुमित्रा राजवाडे़ को पिचकारी, हसीना अंसारी को मटका, हेमलता राजवाडेे को अंगूठी, क्षेत्र क्रमांक 05 के अभ्यर्थी श्री भरत सिह आयाम को दो पत्तियां, मोती लाल पैकरा को उगता सूरज, लवकेष पैकरा को पतंग, विजय प्रताप सिह को छाता, षिवधन सिंह केा गाडी, क्षेत्र क्रमांक 06 के अभ्यर्थी श्रीमती अनिता चेरवा को दो पत्तियां, इन्द्रावती पैकरा को अगता सूरज, रैमुनिया सिह पतंग, होमवती पैकरा को छाता, क्षेत्र क्रमांक 07 के अभ्यर्थी अनुसुईया सोनवानी को दो पत्तियां, कुषुम पाटिल को उगता सूरज, कौषिल्या को पतंग, दुर्गा सारथी केा छाता, प्राणपति को गाडी, फुलबाई को फावडा और बेलचा, महेष्वर को बिजली का बल्ब, यमुना देवी को सिलाई का मषीन, साल्हो भास्कर को हाथ चक्की, क्षेत्र क्रमांक 08 के अभ्यर्थी श्री ईष्वर प्रसाद जावसवाल को देा पत्तियां, गिरीष कुमार गुप्ता को उगता सूरज, गंगा राम राजवाडे को पतंग, धनसाय यादव को छाता, पुरूषोतम राजवाडे को गाडी, बाल कृष्ण पनिका को फावडा और बेलचा, बिचेष कुमार को बिजली का बल्ब, मनोज गुप्ता को सिलाई की मषीन, मोहित राम राजवाडे को हाथ चक्की,रमेष कुमार गुप्ता को टेबल पंखा, रामदेव यादव को स्लेट, रामनारायण जायसवाल को रेडियो, लालकेषवर राजवाडे को हारमोनियम, लालजी राजवाडे को देा तलवार और एक ढाल, विनोद कुमार बुनकर को पिचकारी, सत्यनारायण जयसवाल को मटका, समय लाल राजवाडे को अंगूठी, सुभाष राजवाडे को बल्ला, सुरजन राजवाडे को चाबी, हीरालाल को मोमबत्तियां, क्षेत्र क्रमांक 09 के अभ्यर्थी श्री अजय कुमार श्याम को देा पत्तियां, अषोक जगते को उगता सूरज, पुष्पेन्द्र करकाम को पतंग, मेंदनी सिंह को छाता, विजय कुमार सिंह को गाडी, क्षेत्र क्रमांक 10 के अभ्यर्थी कविता मराबी को दो पत्तियां, राजकुमारी मराबी को उगता सूरज, शषिकला पैकरा को पतंग, क्षेत्र क्रमांक 11 के अभ्यर्थी श्री कालिन्द्री टेकाम को देा पत्तियां, श्रीमती लीलावती पैकरा को उगता सूरज, विदयावती सिह को पतंग, सहोदरी नेताम को छाता, क्षेत्र क्रमांक 12 के अभ्यर्थी इन्द्र कुमारी आण्डिल्य को देा पत्तियां, कांति सिंह को अगता सूरज, बेलासेा टेकाम को पतंग, यषोदा सिंह पैकरा छाता, राजपति पैकरा को गाडी, विद्यावती टेकाम को फावडा और बेलचा, क्षेत्र क्रमांक 13 के अभ्यर्थी आरती गुप्ता को दो पत्तियां, इन्द्ररमनी राजवाडे को उगता सूरज, इल्ली बाई को पतंग, कलेष्वरी राजवाडे को छाता, कुन्ती देवी राजवाडे को गाडी, निषी अभय गुप्ता को फावडा और बेलचा, श्रीमती भुवनेष्वरीसाहु केा बिजली का बल्ब, श्रीमती मालती राजवाडे को सिलाई की मषीन, राम बाई बिषेन को हाथ चक्की, क्षेत्र क्रमांक 14 के अभ्यर्थी श्री चन्द्रिका प्रसाद सिह को दो पत्तियां, तुलेष्वर सिहं को उगता सूरज, नरेन्द्र सिंह को पतंग, बलराम सिंह को छाता, भूलन सिंह मराबी को गाडी, क्षेत्र क्रमांक 15 के अभ्यर्थी श्री दीपनारायण अरमो को देा पत्तियां, नन्द लाल खाखा को उगता सूरज, पुष्पा सिंह को पतंग, बसंत राम मराबी को छाता, रामलखन सिह मरकाम को गाडी, विजय कुमार सिंहदेव को फावडा और बेलचा, सुरेष सिंह मरकाम को बिजली का बल्ब चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया।