जांजगीर चाम्पा संजय यादव- यादव समाज के सरक्षक इंजीनियर नंदु भैया का आकस्मिक निधन 27 फरवरी को हो गया । बिलासपुर में हार्ट के इलाज में 15 दिन के बाद अचानक हम सब को छोड़ ओ चले गए। लंबे समय तक जांजगीर में सिचाई विभाग में ईजी के पद में पदस्थ रहे । जांजगीर चाम्पा जिले में सिचाई क्षेत्र में उन्होने एक अहम योगदान जिले को दिया है। जिले के आस पास ग्रामीण क्षेत्र के टेल एरिया के खेतो तक पानी पहुचने उन्होंने बहुत योगदान रहा।आप ने प्राथमिक की पढ़ाई सारागांव में पूरी की सिविल इंजीनियरिंग कर पहला इंजीनियर के पद पर कार्य किया। जिले के सामाजिक व राजनीति क्षेत्र में भी अच्छी पकड़ रहीं । पूर्व केंदीय मंत्री डॉ महंत के सहपाठी रहे बचपन सारागांव में बीती। अकलतरा तहसील के ग्राम तागा के गौटिया परिवार में जन्मे श्री यादव किसान परिवार से नाता रहा। एक किसान परिवार घर जन्मे खेती किसानी व बागवानी में भी काफी रुचि रही। गांव के मालगुजार होते हुए भी ठेठ छत्तीसगरिया होने का गर्व रहा । वे छत्तीसगरिया को आगे लेजाने अपना खुद पहचान बनने लोगो को हमेशा प्रेरित करते रहे। वे हमेशा कुछ अलग करने की इच्छा रखते थे और दूसरों को भी पेरित करते थे। अपने परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री के साथ पूरे परिवार को छोड़ चले गए। उन्होंने ने अपने समाज को हमेशा आगे बढ़ने की सीख देते रहे। श्री यादव की इस योगदान को लोग हमेशा याद रखेंगे। जांजगीर के नहरिया बाबा के स्थापना में उनका विषेस योगदान रहा ।इस तरह अचानक सब को छोड़ कर चले जाने से सभी दुखी है।