नसंबदी पीडित से मिलने पंहुचे आप नेता योगेन्द यादव

बिलासपुर 
बिलासपुर पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने आज पहले नसबंदी पीडि़त ग्रामीण महिलाओं के गांव का दौरा किया और फिर सिम्स व अपोलो अस्पताल में पहुंचकर पीडि़त महिलाओं की हाल चाल जाना । बाद में नेहरू चौक पर शासन और प्रशासन के खिलाफ धरना देने पहुंचे योगेंद्र यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नसबंदी कांड कोई दुर्घटना नहीं बल्कि एक षडयंत्र है…योगेंद्र यादव ने कहा कि इस पूरे मामले में नैतिकता के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना ही चाहिए और उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी चलना चाहिए । योगेंद्र यादव ने मामले में सिर्फ ज्यूडिशियल इंक्वायरी को नाकाफी बताते हुए बताया कि जबतक जांंच राज्य सरकार के तहत होगी तबतक घटना की सच्चाई तक पहुंचना मुमकिन नहीं है ।