1. श्री अजय चन्द्राकर, मंत्री- पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संस्कृति, पर्यटन एवं संसदीय कार्य
आत्मज स्वर्गीय श्री कलीराम चन्द्राकर, जन्म तिथि 24 जून 1963। निवासी कुरूद जिला धमतरी (छत्तीसगढ़), शैक्षणिक योग्यता एम.ए. हिन्दी, व्यवसाय कृषि। विशेष उपलब्धियां- कुरूद विधानसभा क्षेत्र से 1998, 2003 और 2013 में विधायक। वर्ष 2003-2008 के दौरान छत्तीसगढ़ शासन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और संसदीय कार्य मंत्री। जुलाई 2011 से मार्च 2013 तक छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष।
2. श्री अमर अग्रवाल, मंत्री- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्यिक कर एवं श्रम
आत्मज स्वर्गीय श्री लखीराम अग्रवाल, जन्म तिथि 22 सितम्बर 1962, निवासी राजेन्द्र नगर सिविल लाइन रोड बिलासपुर (छत्तीसगढ़), शैक्षणिक योग्यता बी.कॉम, विशेष उपलब्धियां- बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से 1998, 2003, 2008 और 2013 में विधायक। वर्ष 2003-2008 के दौरान छत्तीसगढ़ शासन में वित्त, वाणिज्यिक कर और नगरीय प्रशासन मंत्री। वर्ष 2008 से 2013 के दौरान लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्यिक कर और नगरीय प्रशासन मंत्री।
3. श्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री- कृषि, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन, आयाकट, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व
आत्मज श्री रामजीलाल अग्रवाल, जन्म तिथि 01 मई 1959, निवासी रामसागर पारा रायपुर (छत्तीसगढ़), शैक्षणिक योग्यता एम.कॉम, एम.ए., एल.एल.बी., डी.बी.एम., विशेष उपलब्धियां- रायपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से 1990, 1993 1998 एवं 2003 और रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से 2008 और 2013 में विधायक। वर्ष 1990 से वर्ष 1993 के दौरान मध्यप्रदेश शासन में राज्य मंत्री स्थानीय शासन एवं पर्यटन, विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा का स्वतंत्र प्रभार। वर्ष 2003-2008 के दौरान छत्तीसगढ़ शासन में गृह, परिवहन, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री। वर्ष 2008 से 2013 के दौरान लोक निर्माण, स्कूल शिक्षा, संसदीय कार्य, संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री।
4. श्री केदारनाथ कश्यप, मंत्री- आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, स्कूल शिक्षा
आत्मज स्वर्गीय श्री बलीराम कश्यप, जन्म तिथि 05 नवम्बर 1974, निवासी ग्राम फरसागुड़ा-भानपुरी जिला बस्तर (छत्तीसगढ़), शैक्षणिक योग्यता एम.ए. (हिन्दी), व्यवसाय-कृषि, विशेष उपलब्धियां- वर्ष 2003 में भानपुरी विधानसभा क्षेत्र और वर्ष 2008 एवं वर्ष 2013 में नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक। वर्ष 2003-2008 के दौरान छत्तीसगढ़ शासन में राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी का स्वतंत्र प्रभार। वर्ष 2008 से 2013 के दौरान आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री।
5. श्री प्रेम प्रकाश पाण्डे, मंत्री- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी
आत्मज स्वर्गीय श्री रामरतन पाण्डे, जन्म तिथि 09 जून 1958, निवासी- सेक्टर-9, भिलाई नगर (छत्तीसगढ़), शैक्षणिक योग्यता एम.एस-सी., विशेष उपलब्धियां- भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से 1990, 1993, 2003 और 2013 में विधायक। वर्ष 1990 से वर्ष 1993 के दौरान मध्यप्रदेश शासन में राज्य मंत्री उच्च शिक्षा एवं कृषि का स्वतंत्र प्रभार। वर्ष 2003-2008 के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन।
6. श्री पुन्नूलाल मोहले, मंत्री- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, ग्रामोद्योग, सहकारिता एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम
आत्मज स्वर्गीय श्री महेतरा मोहले, जन्म तिथि 02 जनवरी 1952, निवासी- दशरंगपुर जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़), शैक्षणिक योग्यता बी.ए. (द्वितीय वर्ष), व्यवसाय-कृषि, विशेष उपलब्धियां- मुंगेली विधानसभा क्षेत्र से 1985, 1990, 1993, 2008 और 2013 में विधायक। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से वर्ष 1996, 1998, 1999 एवं वर्ष 2004 में सांसद। वर्ष 2008-2013 के दौरान छत्तीसगढ़ शासन में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण और ग्रामोद्योग मंत्री।
7. श्री राजेश मूणत, मंत्री- लोक निर्माण, आवास एवं पर्यावरण, परिवहन
आत्मज स्वर्गीय श्री पूनमचंद मूणत, जन्म तिथि 28 अपै्रल 1963, निवासी- जवाहर नगर, रायपुर (छत्तीसगढ़), शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी, व्यवसाय-प्रिन्टिंग प्रेस, विशेष उपलब्धियां- रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2003 में विधायक। वर्ष 2008 एवं 2013 में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक। वर्ष 2003 से वर्ष 2008 के दौरान छत्तीसगढ़ शासन में राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग एवं स्कूल शिक्षा का स्वतंत्र प्रभार। वर्ष 2008-2013 के दौरान छत्तीसगढ़ शासन में नगरीय प्रशासन, आवास एवं पर्यावरण, परिवहन और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री।
8. श्री रामसेवक पैकरा, मंत्री- गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,
आत्मज स्वर्गीय श्री ठुर्रूराम पैकरा का जन्म 07 फरवरी 1962। निवासी ग्राम चेन्दरा, विकासखण्ड ओड़गी, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़), शैक्षणिक योग्यता एम.ए. हिन्दी, व्यवसाय कृषि। विशेष उपलब्धियां- वर्ष 1983 में ग्राम पंचायत चेन्दरा के सरपंच, वर्ष 1984 में जनपद पंचायत ओड़गी के अध्यक्ष। वर्ष 1993 में जिला पंचायत सरगुजा के सदस्य, वर्ष 2003 पिलखा विधानसभा क्षेत्र और 2013 में प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक। वर्ष 2003-2008 के दौरान छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव।
9. श्रीमती रमशीला साहू, मंत्री- महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण
पति डॉ. दयाराम साहू, जन्म तिथि 22 सितम्बर 1960, निवासी- ग्राम उमरपोटी, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़), शैक्षणिक योग्यता बी.ए., आयुर्वेद रत्न, व्यवसाय-चिकित्सा एवं कृषि, विशेष उपलब्धियां- वर्ष 1994 में जनपद पंचायत गुण्डरदेही के अध्यक्ष, वर्ष 2003 में गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र और वर्ष 2013 में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक। वर्ष 2003 से 2008 के दौरान छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव।