नये संकल्पों को पूरा करने का वर्ष होगा नया वर्ष : डॉ. रमन सिंह
Parasnath Singh
Published: December 31, 2013 | Updated: August 30, 2025 1 min read
मुख्यमंत्री ने जनता को दी नये साल की बधाई और शुभकामनाएं
रायपुर, 31 दिसम्बर 2013
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जनता को नये वर्ष ईस्वी सन् 2014 के आगमन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। डॉ. रमन सिंह ने नये वर्ष के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि समय के अनेक चुनौतीपूर्ण उतार-चढ़ावों के साथ वर्ष 2013 बिदाई ले रहा है।
हम सबको बीते वर्ष के अपने जीवन के अनुभवों से सीख लेकर नये वर्ष का स्वागत करते हुए देश-दुनिया, समाज, राज्य और अपने परिवार की खुशहाली के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जतायी कि नया वर्ष 2014 सभी लोगों के लिए शांति और सुख-समृद्धि का वर्ष होगा। डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह नया वर्ष नये उत्साह के साथ विकास के नये संकल्पों को पूर्ण करने का वर्ष होगा। उन्होंने विधानसभा के तीसरे आम चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता से मिले भरपूर स्नेह, सहयोग और समर्थन का उल्लेख करते हुए तीसरी बार सरकार बनाने का अवसर देने पर जनता के प्रति आभार भी प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2013 में छत्तीसगढ़ ने विकास के अनेक क्षेत्रों में नयी कामयाबी हासिल की है। अपने घोषणा पत्र के संकल्पों के अनुरूप राज्य सरकार ने 17 लाख से अधिक खेतिहर श्रमिकों के लिए अटल खेतिहर मजदूर बीमा योजना की शुरूआत कर दी है। घोषणा पत्र के ही वायदों के अनुरूप नये वर्ष जनवरी 2014 से प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों को उचित मूल्य दुकानों से राशन कार्ड पर मात्र एक रूपए किलो में अनाज (चावल/ गेहूं) देने की योजना भी शुरू हो रही है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों के मध्यान्ह भोजन और आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों तथा गर्भवती माताओं के लिए पूरक पोषण आहार की व्यवस्था शत-प्रतिशत महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली बच्चों के गणवेश तैयार करने और उन्हें उपलब्ध कराने का काम भी नये शिक्षा सत्र से महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपा जाएगा। इन सब घोषणाओं पर अमल के लिए संबंधित विभागों द्वारा आदेश जारी किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुरूप प्रदेश के किसानों को सहकारी समितियों में समर्थन मूल्य पर बेचे जा रहे धान के लिए दिए जाने वाले बोनस को 270 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 300 रूपए करने का निर्णय लिया है और हम इसके लिए वचनबद्ध है। प्रदेश के लाखों वनवासी परिवारों को लघु वनोपज इमली, चिरौंजी, महुआ बीज, लाख और कोसा ककून के संग्रहण का उचित मूल्य दिलाने के लिए तंेदूपत्ते की तर्ज पर इनकी शासकीय खरीदी करने का भी निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने नये वर्ष के आगमन पर छत्तीसगढ़ के सभी किसानों, श्रमिकों, छात्र-छात्राओं, शासकीय और अशासकीय कर्मचारियों तथा अधिकारियों, उद्योग व्यापार जगत के लोगों, पत्रकारों, साहित्यकारों, कलाकारों सहित समाज के सभी वर्गों के प्रति अपनी शुभेच्छा प्रकट की है।