नये वर्ष के आगमन पर आम जनता की चहल-पहल से गुलजार हुआ सी.एम. हाउस

 जनता के बीच रहना मेरी प्राथमिकता: डॉ. रमन सिंह


मूक-बधिर स्कूली बच्चों सहित रिक्शा चालक भी पहुंचे बधाई देने

रायपुर, एक जनवरी 2014

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का आवासीय परिसर आज यहां राजधानी रायपुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों से आए आम नागरिकों की चहल-पहल से गुलजार होता रहा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से बड़ी संख्या में लोगों ने मुलाकात की और उन्हें नये साल 2014 के आगमन की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने आज आयोजित ‘ओपन हाउस’ में सभी लोगों से बड़ी आत्मीयता के साथ मुलाकात की।
डॉ. सिंह ने मुलाकात के लिए आए सभी लोगों को अपनी ओर से नये वर्ष 2014 की बधाई देते हुए सबके जीवन में खुशहाली की कामना की। उन्होंने सभी लोगों को स्वल्पाहार भी कराया। मुख्यमंत्री निवास के प्रवेश द्वार पर आज सभी लोगों का स्वागत हुआ। इनमें वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर सरकारी तथा गैर सरकारी कर्मचारी, मजदूर, रिक्शा चालक, मूक-बधिर स्कूल के विद्यार्थी, मीडिया प्रतिनिधि और समाज के सभी तबको के लोग शामिल थे।  डॉ. रमन सिंह ने इस मौके पर कुछ मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि सादगी के साथ जनता के बीच जाना, जनता के बीच रहना और उनकी बातों को सुनना, समझना उनकी दिक्कतों को हल करने का अधिक से अधिक प्रयास करना हमेशा मेरी प्राथमिकता रहती है। जनता और शासन के बीच दूरियां खत्म हो और सहज-सरल भाव से दोनों के बीच आत्मीयता बनी रहे, तो सरकार पर नागरिकों का भरोसा भी हमेशा कायम रहता है। उन्होंने कहा कि जनदर्शन और ग्राम सुराज अभियान के माध्यम से प्रदेशवासियों के नजदीक पहुंचने का मेरा प्रयास और अभियान हमेशा जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित ‘ओपन हाउस’ में  उन्हें बधाई देने वालों में आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, मुख्य सचिव श्री सुनील कुमार, पुलिस महानिदेशक श्री रामनिवास सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी, शासकीय कर्मचारी और समाज के विभिन्न वर्गों, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। डॉ. रमन सिंह से  राजधानी रायपुर के सुंदर नगर स्थित मूक-बधिर बच्चों के स्कूल ‘कोपलवाणी’ के विद्यार्थियों ने  भी सौजन्य मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। डॉ. रमन सिंह ने इन बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर संचालक जनसम्पर्क श्री ओ.पी. चौधरी ने मुख्यमंत्री को अफगानिस्तान की बहादुर बालिका ‘मलाला’ के जीवन पर आधारित एक अंग्रेजी पुस्तक की सौजन्य प्रति भेंट कर शुभकामनाएं दी।