नगर पालिक निगम की MIC का गठन : महापौर ने अपनी परिषद मे बनाए 10 प्रभारी

अम्बिकापुर
  •  अजय लोकनिर्माण और द्वितेन्द्र समान्य प्रशासन
  • हेमंत को जल कार्य तो जाँन नागरिक आपूर्ति विभाग की जिमम्देरी
अम्बिकापुर नगर पालिक निगम के लिए आज मेयर इन काउंसिल का गठन आज कर दिया गया है। निगम के नतीजो और शपथ ग्रहण के बाद ,नवनिर्वाचित पार्षदो को एमआईसी के गठन का सबसे ज्यादा इंतजार था। लेकिन आज ये इंतजार खत्म हो गया। और अम्बिकापुर के महापौर डाँ अजय तिर्की ने सभापति शफी अहमद और वरिष्ठ पार्षद अजय अग्रवाल की उपस्थिती मे अपने काउंसिल का एलान कर दिया। महापौर के मुताबिक उनके काउंसिल मे दस विभाग होगे। जिसके दस प्रभारी और सदस्य बनाए गए है। वही पिछली एमआईसी की जगह जिन आठ विभागो को दस विभाग बनाया गया है,, उसमे बाजार और महिला एंव बाल विकास को स्वतंत्र विभाग के बनाया गया है। दूसरी तरफ महापौर डाक्टर तिर्की की माने तो एमआईसी का गठन एक वर्ष के लिए किया गया है। उसके बाद एमआईसी प्रभारियो की कार्यकुशलता के आधार पर कार्याकाल आगे के वर्षो मे बढाया जाएगा।

मेयर इन काउंसिल के विभाग और प्रभारी

1. आवास पर्यावरण एंव लोकनिर्माण – अजय अग्रवाल

2, जल कार्य विभाग – हेमंत सिन्हा

3,विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग – द्वितेन्द्र मिश्रा

4, राज्सव विभाग – विजय सोनी

5, पुनर्वास तथा नियोजन विभाग – विनोद एक्का

6, खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग – जांन लकडा

7, बाजार विभाग – नुरुल सिद्दिकी

8, स्वास्थ एंव चिकित्सा विभाग – नितू शर्मा

9, महिला एंव बाल विकास विभाग – सावित्री देवी

10, शिक्षा विभाग – सरिता सिंह