अम्बिकापुर
सरगुजा संभाग के प्रवक्ताओ की कार्यशाला में कांग्रेसी दिग्गजो के साथ शामिल होने आए रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और वर्तमान में कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता नें राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए है । 1986 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा से नौकरी की शुरुआत करने वाले शिशुपाल सोरी सन् 2000 में आईएस अवार्ड होने के बाद दंतेवाडा कलेक्टर रहते हुए 2013 में नौकरी छोड दी थी । जिसके बाद कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी शिशुपाल शोरी नें प्रदेश में मौजूदा नक्सल समस्या के लिए पिछले 12 वर्षो से राज्य की बागडोर संभाल रही भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है । श्री सोरी के मुताबिक प्रदेश में हो रही नक्सली हिंसा और खासकर बस्तर इलाके में हो रहे नरसंहार से लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए,, सरकार को नसीहत दी है,, इस तरह की समस्या का हल बातचीत है… ना कि गोली बारी….
गौरतलब है कि रिटायर्ड आईएएस शिशुपाल सोरी आज बतौर कांग्रेस कार्यकर्ता अम्बिकापुर में आयोजित कांग्रेस प्रवक्ताओ की कार्यशाला में शामिल होने आए थे। जिसमे दिल्ली के ट्रेनर कांग्रेस के प्रवक्ताओ को सोशल मिडिया के माध्यम से पार्टी की गतिविधियो और योजनाओ के प्रचार प्रसार की ट्रेनिग देने आए थे। जिसमें मुख्य रुप से छत्तीसगढ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और कई दिग्गज नेता मौजूद थे।