सुकमा के एलमागुंडा और एर्राबोर के जंगलों मे चिंतागुफा से 6 किमी दूर नक्सल मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 2 अफसरों और 13 जवानों के शहीद होने के दुखद समाचार पर प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये इस हमले की कड़ी निंदा की है। शहीद होने वाले अधिकारियों और जवानों के परिवारजनों के दर्द को कांग्रेस परिवार बखूबी समझना है और इस शोक की घड़ी में उनके साथ है। कांग्रेस परिवार ने भी माओवादी हमलों मे अपने नेताओं को गंवाया है और जवानों के भी फंसे होने की खबरो पर कांग्रेस ने गहरी चिंता व्यक्त की है। शहीद जवानों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुये प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टी.एस. सिंहदेव ने कहा है कि आखिर कब तक इस तरह हमारे जवान अपने प्राणों की आहुति देते रहेंगे? पिछले कुछ महिनों से लगातार सरकार नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बड़े-बड़े दावे कर रही थी। नक्सलवाद के कमजोर होने की बाते भी सरकार कर रही थी फिर अचानक इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया? यह पुलिस के सूचना तंत्र से हुयी गंभीर चूक है। दुख का विषय है कि यह चूक बार-बार हो रही है। खुफिया तंत्र को इस क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की जानकारी क्यों नहीं थी? एरिया डामिनेषन, सर्चिंग और मुठभेड़ के घटित होने के पहले बिना पूरी जानकारी लिये जवानों को कैसे झोंक दिया गया? भाजपा सरकार फर्जी सरेंडरों के आत्म मुग्ध होती रही और नक्सली अपने नापाक इरादों में एक बार फिर कामयाब हो गये।
नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवानों को कांग्रेस की श्रद्धांजली
रायपुर01 दिसंबर 2014
सरकार और खुफिया तंत्र की विफलता से कब तक जवानों की बलि चढ़ती रहेगी