अम्बिकापुर
महिला सब इंस्पेक्टर को नकली सोना बेचने की फिराक में आए राजस्थान के दो आरोपियो में एक नया खुलासा हुआ है.. दरअसल आधा किलो नकली सोना खपा कर लाखो की कमाने की चाहत से अम्बिकापुर पंहुचे दोनो आरोपियो में से एक आरोपी नें कार्यवाही करने वाले कोतवाली पुलिस को अपना नाम गलत बताया था। जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी कार्यवाही भी पूरी कर ली थी… लेकिन इसी दौरान पुलिस ने आरोपियो से राजस्थान स्थित उनके घर का नंबर लेकर जब फोन किया ,,, तो आरोपी राहुल शर्मा के घर के लोगो नें बताया कि उनके बेटे का नाम जाहुल खान है… जबकि उनमें से एक आरोपी का नाम तो पहले ही उसनें नफीस खान बताया था,, जबकि दूसरे ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपना नाम जाहुल खान की जगह राहुल शर्मा बताया था.. फिलहाल पुलिस ने अपनी डायरी में नाम सुधार कर आज शाम दोनो आरोपियो को जिला न्यायालय में पेश कर दिया है…गौरतलब है कि पुलिस नें कल बस स्टैंड से राजस्थान के दो आरोपियो को आधा किलो नकली सोना के साथ गिरफ्तार किया था….