नकली समान विक्रय आम उपभोक्ताओ के स्वास्थ से खिलावड है… बाबू लाल अग्रवाल

अम्बिकापुर 

नकली रासयानिक खाद और नकली तेल के साथ कुछ और बिना लाईसेंस के खाद्य प्रदार्थ बनाने के मामले के कारण इस तरह के व्यापार करने वाले व्यापारियो के प्रति लोगो को विश्वास स्वाभाविक रुप से कम हुआ है। दरअसल अम्बिकापुर के सांडबार इलाके मे संचालित एक गोदाम मे नकली फर्टीलाईडर बनाने के साथ नकली खाद्य तेल और पटाखे के साथ कुछ नमकीन बनाने का सामान भी बरामद किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने गोदाम संचालक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। लेकिन बाजार मे हो रही चर्चाओ और इस कदर नकली खाद्य समाग्री को बाजार मे बिकने वाले मामले के खुलासे के बाद व्यापारी का एक बडा समूह भी नकली कारोबारी के खिलाफ खडा हो गया है।

इस क्रम मे छत्तीसगढ चेंबर आंफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू लाल अग्रवाल ने आज एक प्रेस नोट जारी करते हुए इस पूरे मामले की निंदा की है। बाबू लाल ने ना केवल मामले की निंदा की है बल्कि व्यापारी वर्ग से इस तरह के नकली खाद्य प्रदार्थ बनाने वाले के खिलाफ पुलिस को मदद करने की अपील भी की है। बाबू लाल अग्रवाल ने कहा है कि गत दिनो नकली रासयनिक खाद एंव नकली खाद्य तेल निर्माण कर बाजार मे विक्रय किए जाने का मामला उजागर हुआ । उक्त प्रकरण से खेती एंव आम उपभोक्ताओ के स्वास्थ से खिलावड किया जा रहा था। साथ ही आरोपियो द्वारा बाजार मे सस्ते दाम पर ब्रांडेड कंपनियो के नकली उत्पाद बेचने के कारण व्यापारियो को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा था। छत्तीसगढ चेंबर आंफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के समस्त पदाधिकारियो एंव सदस्य इस कृत्य की घोर निंदा करते है। साथ ही चेंबर जिले के समस्त व्यापारियो बंधुओ से आग्रह करता है कि इस प्रकार का अपराध करने वाले व्यक्तियो का पर्दाफाश करने मे पुलिस एंव प्रशासन का सहयोग करे । इस प्रकरण के उजागर करने पर हम पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट करते है एंव आशा करते है कि आऱोपियो के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही हो ।