धान खुलेआम खरीदा जा रहा है और मंडी प्रषासन मूकदर्षक बना

रायपुर 01 दिसंबर 2014

छत्तीसगढ़ प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेष बघेल के निर्देष पर पूरे प्रदेष में भाजपा शासन की किसान विरोधी धान खरीदी नीति के विरोध में स्थानीय कृषि उपज मंडी में भी कांग्रेसजनों ने प्रभारी महामंत्री गिरीष देवांगन और शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में ताला जड धरना दिया।
कांग्रेसजन मंडी गेट के सामने जाकर शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय व सचिव अजय साहू के साथ जमकर प्रदर्षन व नारेबाजी की श्री देवांगन ने बताया कि रायपुर मंडी में 90 प्रतिषत धान कोचियों का 900 से 1125 रू. प्रति क्विटल में खरीदी हो रही थी। जिसके चलते वहां धान बेचने आये किसानों को प्रतिस्पर्धा का लाभ न मिलकर जमकर शोषण किया जा रहा है। इससे किसान और कांग्रेसजन उत्तेजित हो गये और समर्थन मूल्य से कम मूल्य में धान खरीदी के लिये मंडी प्रषासन और राज्य शासन को जिम्मेदार मानते हुये रायपुर मंडी मेनगेट में ताला जड दिया। शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने भी सरकार और मंडी प्रषासन पर आरोप लगाया कि मंडी में कोचियों के धान खुलेआम खरीदा जा रहा है और मंडी प्रषासन मूकदर्षक बना हुआ है।
गिरीष देवांगन ने मंडी सचिव को गेट के सामने धरना में बुलाकर जमकर लताड लगाई और किसानों का शोषण बंद करने की बात कही नही तो आगे और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। मंडी सचिव को चेतावानी दी कि मंडी नियम का कडाई से पालन कर किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था करें अन्यथा मंडी बंद कर देे।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष सुमीत दास, राकेष बैस, धनंजय, रवि निहाल, पार्षदगण जावेद , रामटेके, अखिलेष जोषी, अफसर अली, अनिल जांगडे, मुमताज भाई, आनंद सोनी, राकेष चौहान सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।