अम्बिकापुर
सरगुजा जिला में लचर स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते आज एक महिला ने अपने बच्चे को गंवा दिया । सरगुजा के दरिमा ब्लाक के नवानगर इलाके में रहने वाली कमलादेवी अपने मायके आई हुयी थी । बीती रात उसे प्रसव पीड़ा हुयी जिसके बाद अपने परिजनों के साथ वो नवानगर उप स्वास्थ्य केंद्र गयी । यहां ताला लगा देख महिला के परिजन उसे दरिमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए । स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट करने के बाद वहां नर्सों ने महिला की देखरेख की और डाक्टर के आने तक इंतजार करने को कहा । रात भर महिला दर्द से तड़पती रही, लेकिन अस्पताल परिसर में ही रहने वाले स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ जने·ार सिंह एक बार भी मरीज को देखने नहीं पहुंचे ।
रविवार की सुबह दर्द बढ़ता देख परिजनों ने महतारी एंबुलेंस में प्रसूता को जिला अस्पताल के लिए लेकर निकले । लेकिन बीच रास्ते में ही महिला का प्रसव शुरु हो गया और डाक्टर के अभाव मे जन्म लेने वाला बच्चे की मौत हो गयी । चिकित्सकीय इलाज के अभाव में हुई एक नवजात की मौत के बाद उसकी मां सदमे में है । महिला के परिजनों ने इसके लिए दरिमा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के साथ ही स्वास्थ्य महकमे को भी दोषी ठहराया है । वहीं इस मामले में सरगुजा के सीएमओ डॉ डी डी अग्रसाल से बात करने में उन्होंने कहा कि रविवार को वो शासकीय कार्य नहीं करते है लिहाजा इस बारे में वो बात नहीं करेंगे ।