सूरजपुर(रामानुजनगर )
रामानुजनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिन्दिया पण्डोपारा निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने पास अवैध रूप से देषी कट्टा रख गांव वालों को धमकाने के मामले में पुलिस ने देषी कट्टा जप्त कर उसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्व किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम छिन्दिया पण्डोपारा निवासी 25 वर्षीय देवलाल पण्डो गत् दिवस गांव का ताला तोड़कर स्कूल में रखे स्टूल, टेबल निकाल रहा था जिसे गांव वालों के द्वारा देख लिये जाने पर वहां से जंगल की ओर भाग गया तथा आज सुबह गांव में देषी कट्टा हाथ में लेकर आया तथा गांव वालों को धमकाने लगा इसकी सूचना गांव वालों के द्वारा पुलिस को देने पर रामानुजनगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर उसके पास से एक नग देषी कट्टा जप्त कर उसे गिरफ्तार कर उसके विरूद्व धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्व कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर डी.आर.टण्डन, एएसआई आर.सी.साहू, प्रधान आरक्षक देवनारायण यादव, अनिल भगत, आरक्षक दीपक यादव, अमित पाण्डेय, मोहम्मद हुसैन एवं देवदत्त दुबे सक्रिय रहे।
सूरजपुर
प्रतापपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी एक 19 वर्षीय लड़की को ग्राम करवां निवासी दो व्यक्तियों द्वारा मिलकर उसके घर में घुसकर उसे बेईज्जत करने की नियत से छेड़छाड़ करने तथा उसके विरोध करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम बरबसपुर निवासी 19 वर्षीय लड़की को बेईज्जत करने नियत से ग्राम करवां निवासी सनेष लकड़ा व अन्य एक व्यक्ति ने मिलकर रात्रि उसके घर में घुसकर उसे बेईज्जत करने की नियत से छेड़छाड़ करने लगे तथा उसके विरोध करने पर उसे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों के विरूद्ध धारा 452, 354, 294, 506(बी), 323, 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।
समाचार क्रमांक 1631