गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास संपन्न
सांस्कृतिक कार्यक्रम,शानदार परेड एवं विभागीय झांकी होंगे मुख्य आकर्षण
अम्बिकापुर
सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक आर.एस.नायक सहित अन्य जिलाधिकारियों की उपस्थिति में आज प्रातः गणतंत्र दिवस समारोह के लिए रिहर्सल किया गया। पी.जी. कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का मिनट टू मिनट पूर्वाभ्यास किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी आवष्यक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने परेड प्रभारी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारियों एवं झांकी प्रभारियों को निर्धारित कार्यक्रम एवं समय के अनुसार कार्यक्रम संपादित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने नगर पालिक निगम के अधिकारियों को समारोह स्थल तथा आसपास की साफ-सफाई हेतु निर्देषित किया है। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को समय पर विद्यार्थियों के परेड मैदान पर पंहुचने के लिए बसों की व्यवस्था करने कहा है।
निर्धारित समय पर हों कार्यक्रम
कलेक्टर ने विभिन्न विद्यालयों के कार्यक्रम प्रभारियों से कहा कि कार्यक्रम गरिमामय, आकर्षक, रोचक एवं गुणवत्तापूर्ण हों। श्री भीम सिंह ने प्रभारी अधिकारियों से कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बीच अंतराल न हो एवं निर्धारित समय का ध्यान रखें तथा कार्यक्रम समाप्ति पर बच्चे शीघ्रता से निर्धारित स्थान पर चले जाएं। प्रत्येक कार्यक्रम का अतिरिक्त विकल्प तैयार रखने तथा कार्यक्रम की बैकअप सीडी रखने के निर्देष दिए हैं। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक दलों का प्रवेश और निर्गम अनुशासित एवं समयबद्ध तरीके से करने निर्देषित किया गया है। कलेक्टर ने कार्यक्रम से पूर्व ऑडियो सिस्टम की पूरी तरह से जॉंच करने के निर्देष दिये है, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हों। उन्होंने साउण्ड सिस्टम के प्रभारी को रेडियो तथा टी.व्ही.चैनल प्रसारण के लिए ऑडियो कनेक्षन उपलब्ध कराने के निर्देष दिये है।
परेड का रिहर्सल
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित समस्त कार्यक्रमों के रिहर्सल का अवलोकन किया। उन्होंने ध्वजारोहण, पुरूष एवं महिला पुलिस बल, बालक एवं बालिका एनसीसी, स्काउट गाइड, एन.एस.एस. द्वारा मार्च पास्ट, स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अवलोकन कर बेहतर प्रस्तुतीकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथियों से पर्याप्त दूरी का निर्धारण करते हुए कहा कि बच्चों के बीच पर्याप्त दूरी रखना सुनिष्चित करें, ताकि प्रस्तुतीकरण के दौरान बच्चे आपस में टकरायें। रिहर्सल के दौरान परेड कमाण्डर के नेतृत्व में परेड का रिहर्सल किया गया एवं सलामी दी गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रिहर्सल
गणतंत्र दिवस के दौरान स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। रिहर्सल के दौरान आज सैनिक स्कूल अम्बिकापुर, होलीक्रॉस सीनियर सेकेडरी स्कूल अम्बिकापुर, अम्बिका मिषन बालिका उ.मा.वि. अम्बिकापुर, शासकीय कन्या षिक्षा परिसर अम्बिकापुर, मोटफोर्ट स्कूल सरगंवा अम्बिकापुर, कार्मेल स्कूल अम्बिकापुर, माध्यमिक शाला बधियाचुआं एवं खैरबार एवं ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल अम्बिकापुर द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।
झांकी का प्रदर्षन
रिहर्सल के दौरान आज स्कूल षिक्षा विभाग, साक्षर भारत, आदिवासी विकास विभाग, जिला पंचायत, हस्त षिल्प, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यान विभाग, रेषम विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, पषु चिकित्सालय विभाग, जेल विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं क्रेडा विभाग के द्वारा झांकियों का प्रदर्षन किया गया।
इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी मोहम्मद शाहिद, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.एक्का, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. साहू, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पुष्पेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी तथा विभिन्न विद्यालयों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा होंगे मुख्य अतिथि
गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के राजीव गांधी शासकीय स्तानतकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में आयोजित होने वाला समारोह प्रदेष के गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। मुख्य अतिथि प्रातः 8.58 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुॅचेंगे तथा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, सलामी एवं राष्ट्रगान होगा। इसके पष्चात् मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.05 बजे कपोत छोड़ा जायेगा एवं प्रातः 9.10 बजे परेड का निरीक्षण किया जायेगा। मुख्य अतिथि प्रातः 9.15 बजे मुख्यमंत्री के संदेष का वाचन करेंगे। प्रातः 9.30 बजे हर्ष फायर, 9.45 बजे मार्च पास्ट, 10.00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.50 बजे पुरस्कार वितरण तथा 11.10 बजे समारोह का समापन होगा।
यातायात व्यवस्था के संबंध में दिषा निर्देष जारी
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय पी.जी. कॉलेज ग्राउण्ड के मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजित किया जायेगा। समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. नायक द्वारा यातायात के सुचारू व्यवस्था हेतु दिषा निर्देष जारी किये गये हैं। समारोह स्थल पर प्रवेष करने एवं वाहनों के पार्किंग के लिए स्थल निर्धारित कर दिये गये हैं।
जनरल पार्किंग अम्बिकापुर के मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित पीजी कॉलेज के गेट नंबर 1 एवं 2 को जनरल पार्किंग का प्रवेष मार्ग बनाया गया है। यहां पर वाहनों की पार्किंग कॉलेज बिल्डिंग से सटाकर की जायेगी। समारोह के दिन के लिए बसों के मार्ग में परिर्वतन किया गया है। मनेन्द्रगढ़ एवं बनारस रोड पर जाने वाली बसें बस स्टैण्ड से गंगापुर मोड़, बिसुनपुर होते हुये महापौर गली, सांई मंदिर रोड पर आवागमन करेंगी। प्रतापपुर, कल्याणपुर, खड़गवॉ, राजपुर, बरियों मार्ग पर चलने वाली बसें बौरीपारा रिंग रोड होते हुये लरंगसाय चौक, महाराणा प्रताप चौक होकर चलेंगी। रायगढ़, बिलासपुर मार्ग पर चलने वाले वाहनों का मार्ग यथावत् रहेगा। माल वाहक एवं ट्रेक्टर, टाटा एस, ट्रकों का नगर सीमा क्षेत्र में प्रवेष प्रातः 6 बजे से ही प्रबिंधित रहेगा। इसी प्रकार गांधी चौक से सांई मंदिर मोड़ तक, गांधी चौक से लेकर अम्बेडकर चौक होते हुये फैक्ट्री मोड़ से परेड ग्राउण्ड का पष्चिमी गेट मार्ग कुछ समय तक के लिये पूर्णतया आरक्षित घोषित किया गया है। अम्बेडकर चौक से फैक्ट्री मोड़ तक किसी भी प्रकार का वाहन पार्क नहीं किया जायेगा। यह मार्ग पूरी तरह आरक्षित रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को जारी निर्देषों के अनुरूप आवागमन करने का आग्रह किया है।
भारी वाहन एवं माल वाहन प्रतिबंधित
यातायात प्रभारी श्री भारद्वाज सिंह ने बताया है कि दरिमा मोड़ से रायगढ़ रोड, सांड़बार बेरियर से बिलासपुर रोड, अजिरमा बेरियर से मनेन्द्रगढ़ रोड एवं एफसीआई गोदाम चठिरमा से बनारस रोड अम्बिकापुर पर भारी वाहन एवं माल वाहन प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किंग स्थल
पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि जिन वाहनों में व्हीव्हीआईपी कार्ड लगा होगा उन्हें फैक्ट्री मोड से अंदर आने की अनुमति होगी। इसी प्रकार व्हीआईपी कार्ड वाले वाहनों की पार्किंग बीटीआई ग्राउण्ड की जायेगी। इसके अतिरिक्त नेहरू नगर किसान राईस मिल मैदान एवं बनारस रोड स्थित शराब दुकान के सामने भी वाहनों की पार्किंग करायी जायेगी।