दूसरे जिले की बिजली से होता है गुजारा : ट्रांसफार्मर खराब हुआ तो हफ्तो करना पडता है इंतजार

अम्बिकापुर

सरगुजा जिले के ग्राम सोनपुर सुखरी, धनगवां, सपना, कालापारा, फतेहपुर प्रशासनिक दृष्टिकोण वि.ख. अम्बिकापुर के अंतर्गत रहते हुए भी विद्युत विभाग अंतर्गत कार्यक्षेत्र सूरजपुर में आते थे। जिससे विद्युत की समस्याओं के लिये किसी भी तरह की शिकायत अथवा कार्यवाही के लिये इन ग्रामों के लोगों को सूरजपुर जाना पड़ता था और सरगुजा जिला होने के कारण विद्युत विभाग द्वारा भी इनके साथ सौतेला व्यवहार होता था। प्रायः इन ग्रामों की बिजली गुल की समस्या बनी रहती थी। वर्तमान में भी पिछले 15 दिनों से सोनपुर ग्राम में बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण नहीं है। अधिकारियों द्वारा भी इस ओर ठीक से ध्यान नहीं दिया जाता था। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव के द्वारा इस समस्या को उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठकों एवं विधानसभा में भी रखा था तथा इन ग्रामों को सरगुजा के अम्बिकापुर ग्रामीण विद्युत क्षेत्र अंतर्गत रखने की मांग की थी। काफी प्रयास के बाद अब ये सभी ग्राम अम्बिकापुर ग्रामीण विद्युत क्षेत्र में सम्मिलित किये गये हैं। ग्रामवासियों ने नेता प्रतिपक्ष को धन्यवाद दिया है। नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव ने कहा है कि अब इन ग्रामों की बिजली की समस्या पर विराम लगेगा।