रायपुर 26 सितम्बर 2014
- कबीर नगर में दूध के 85 नमूनों की हुई जांच: केवल 29 नमूने पाए गए मानक
आम लोगों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे दूध की शुद्धता और गुणवत्ता को जांचने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ द्वारा संचालित दूध का दूध – पानी का पानी अभियान के तहत आज राजधानी रायपुर के कबीर नगर में शिविर लगाया गया। शिविर में दूध के 85 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 29 मानक और 56 अमानक पाए गए। शिविर के दौरान दूध को जांचने के लिए पहुंची टीम के सदस्यों ने घर-घर जाकर दूध इक्टठे किए। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ के अधिकारियों ने बताया कि कबीर नगर में भी आम उपभोक्ताओं द्वारा दूध वालों से खरीदे गए दूध की कीमत में काफी अन्तर पायी गई। यहां के लोगों ने 25 रूपए प्रति लीटर से लेकर 54 रूपए प्रति लीटर के मान से दूध खरीदे थे।
छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध महासंघ के अधिकारियों ने बताया कि कबीर नगर में दूध की जांच की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखने वाले उभोक्ताओं की संख्या कम थी। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं में जागरूकता लाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उपभोक्ता यदि स्वयं दूध की जांच करते हुए प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे तो उन्हें अधिक विश्वास होगा। अधिकारियों ने बताया कि आज कबीर नगर में की गई जांच में पाया गया कि वहां पर भी लोग अधिक कीमत पर दूध खरीद रहे हैं। 50 रूपए प्रति लीटर वाले दूध में भी दूध की मात्रा केवल 60 प्रतिशत पाई गयी। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत शनिवार 27 सितम्बर को रेल्वे स्टेशन रायपुर के सामने शिविर लगाकर आम उपभोक्ताओं द्वारा लाए गए दूध की गुणवत्ता की जांच की जाएगी।