सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा रायगढ़ में 12 से 17 दिसंबर 2013 तक छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों के उम्मीदवारों के लिए भारतीय थल सेना के विभिन्न पदांे में भर्ती हेतु भव्य सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।
सेना भर्ती रैली में सैनिक सामान्य ड्यूटी, लिपिक ट्रेडमेन की भर्ती के लिए 12 दिसंबर 2013 को दुर्ग, बस्तर, कोण्डागांव,दन्तेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, सूरजपुर और बलरामपुर के उम्मीदवारों के लिए भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार सेना भर्ती रैली में 13 दिसंबर 2013 को जांजगीर-चांपा, धमतरी, कोरबा, जशपुर, सरगुजा और बेमेतरा के उम्मीदवारांे के लिए भर्ती की जाएगी। 14 दिसंबर 2013 को कांकेर, राजनांदगांव, बालोद, कबीरधाम, महासमुंद और कोरिया जिले के उम्मीदवारों की भर्ती के लिए तथा 15 दिसंबर 2013 को रायपुर, बिलासपुर, मुंगेली, गरियाबंद, बलौदा-बाजार और रायगढ़ जिले के उम्मीदवारों के लिए रैली का आयोजन किया गया है। 16 दिसंबर 2013 को छत्तीसगढ़ के सभी जिले के उम्मीदवारों के लिए सैनिक नर्सिंग सहायक,सैनिक तकनीकी(वेटनरी) सहायक के लिए भर्ती की जाएगी। 17 दिसंबर 2013 को छत्तीसगढ़ के सभी जिले के उम्मीदवारों के लिए सैनिक ट्रेडमेन की भर्ती के लिए सेना रैली का आयोजन किया जाएगा।
सेना भर्ती रैली में पहंुचने का समय सुबह 04 से 06 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके पश्चात् चयनित उम्मीदवारों की अगली प्रक्रिया पूरे दिनभर की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया सुबह 04 बजे शुरू होगी जिसमें सर्वप्रथम 1600 मीटर की दौड़ होगी। उम्मीदवारों का वजन, कद व सीने का मापतौल किया जाएगा। जिसमें योग्य उम्मीदवारों को कम से कम 06 से 10 बीम लगाकर9 फीट को कूदना तथा बैलेंसिंग बीम पर चलना होगा। शारीरिक स्तर में योग्य उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों का जांच किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होने पर मूल दस्तावेजों के साथ चिकित्सा जांच की जाएगी। इसके उपरांत उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र दिया जाएगा। उम्मीदवारा 20 पासपोर्ट फोटो, मूल दस्तावेजों एवं उनकी छायाप्रति साथ लेकर उपस्थित होगे।
सेना में भर्ती के लिए सैनिक सामान्य ड्यूटी, लिपिक, टेªडमेन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण(45 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में न्यूनतम 32 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो, यदि प्रार्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो तो 10 वीं कक्षा में उत्तीर्ण अंक ही पर्याप्त होंगी)। सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर के लिए 12 वीं या सम कक्ष पास कला वाणिज्य या विज्ञान विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। 10वीं या 12वीं में अंग्रेजी तथा गणित कम से कम 40 प्रतिशत उत्तीर्ण होना चाहिए। यदि उम्मीदवार स्नातक में अंग्रेजी और गणित में उत्तीर्ण हो तो 10वीं व 12वीं में प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक होना आवश्यक नहीं होगा। सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक तकनीकी सहायक के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं या सम कक्ष उत्तीर्ण (अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान विषयों में से कम से कम 50प्रतिशत अंकों के साथ तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया होना चाहिए और यदि बोटनी,ज्योलॉजी, बायोसाईंस एवं अंग्रेजी विषय के साथ बी.एस.सी. उत्तीर्ण किया हो तो 12वीं या सम कक्ष में प्रतिशत लागू नहीं होगा)। सैनिक तकनीकी के लिए 12वीं पास अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन, गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। सैनिक ट्रेडमेन के लिए08वीं और उच्च शिक्षा प्राप्त होना चाहिए। सैनिक टेªडमेन के लिए 10वीं और उच्च शिक्षा प्राप्त होना चाहिए।