दुर्ग : जिले के 2 लाख 70 हजार से ज्यादा परिवारों को मिलेगा एक रूपए किलो चावल

दुर्ग 23 दिसम्बर 2013

राज्य शासन के निर्णय अनुसार जनवरी 2014 से जिले के 02 लाख 68 हजार से ज्यादा प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारी परिवारों को एक रूपए प्रति किलो चांवल का लाभ मिलेगा। अतिरिक्त कलेक्टर श्री सुनील जैन से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम-2012 के अंतर्गत प्राथमिकता वाले नीले राशनकार्ड धारियों हेतु खाद्यान्न गेहूं एवं चांवल उपभोक्ता दर जनवरी 2014 एक रूपए प्रति किलो निर्धारित की गई साथ ही निःशक्त हरा राशनकार्ड अनवीनीकृत मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के पुराने राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं हेतु उपरोक्त दर लागू होगी। जिला खाद्य नियंत्रक ने बताया कि जिले के 02 लाख 70 हजार 206 प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारी परिवार लाभान्वित होंगे, इनमें एक हजार 313 निःशक्त हरा राशन कार्डधारी परिवार शामिल है।