जांजगीर-चांपा संजय यादव– राज्य व्यापी लोक सुराज अभियान 2018 के तीसरे चरण के अंतर्गत आज विकासखण्ड बलौदा के ग्राम पंचायत गतवा में समाधान शिविर लगाया गया। शिविर में गतवा क्लस्टर के ग्राम पंचायत अंगारखार, बगडबरी, बक्सरा, बेलटुकरी, गतवा, हेडसपुर, कण्डरा, करमा, केराकछार, कुरमा, नवापारा (ख) और पंतोरा के ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी शामिल हुए। शिविर में मांग और शिकायत के कुल दो हजार 69 आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई।
गतवा की दुरमत बाई, कचरा बाई और बगडबरी की सुखबाई के लिए लोक सुराज का गतवा समाधान शिविर (बलौदा) सौगात भरा रहा। इन तीनों महिलाओं को आज नया राशन कार्ड मिला है। दुरमत बाई और सुखबाई ने कहा कि नया राशन कार्ड मिलने पर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। अब हर माह उन्हें मात्र एक रूपये प्रतिकिलो की दर पर 28 किलो चावल मिलेगा। सुखबाई ने कहा कि उनका परिवार गरीब है और वे मजदूरी करती हैं। हर माह 28 किलो चावल मिलने से उन्हें राशन खर्च से काफी राहत मिलेगी और राशन कार्ड का मिलना उनके लिए सौगात की तरह है। उल्लेखनीय है कि तीनों महिलाओं ने लोक सुराज अभियान के पहले चरण में नये राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था और अभियान के तीसरे चरण में उन्हें राशन कार्ड मिल गया।