अम्बिकापुर. जिला मुख्यालय से लगे करजी गांव मे एक महिला और दुधमुहे बच्ची का शव नहर मे तैरता मिला है. शव मिलने की सूचना पर पहुंची. दरिमा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.. हालांकि प्रारंभिक जांच मे महिला द्वारा घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. लेकिन मासूम बच्ची के साथ आत्महत्या का ये मामला काफी संदिग्ध लग रहा है..
आज करजी गांव के लोगो ने जब अपने गांव की नहर पर मां और नादान बच्ची का शव नहर में तैरते देखा तो लोगों के होश उड़ गए. और लोगों ने इसकी सूचना गांव के मुखिया को दी और फिर मामला दरिमा थाना पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने मौके पर आकर देखा तो बच्ची और मां का शव पानी में तैर रहा था . जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शव को बाहर निकाला गया .. जानकारी के मुताबिक लोसगा गांव की रहने वाली 35 वर्षीय विवाहिता रामबाई अपने 1 साल की बच्ची रानी के साथ 4 दिन पहले घर से निकल गई थी.जिसके बाद मृतिका और उसकी एक वर्षीय बच्ची का शव पानी मे तैरते मिला है..
बता दे कि मृतिका के चार बच्चे है जो अभी छोटे है.एक लड़का और तीन लड़कियां है..जिनमे लड़के की उम्र अभी महज 7 साल ही है… इधर प्रारंभिक जांच में दरिमा थाना पुलिस ने महिला के पति का बयान दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस का कहना है कि खाना बनाने की बात को लेकर महिला और उसके पति के बीच विवाद हुआ था और विवाद के बाद महिला घर से चली गई थी. खैर अब सब मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई है लेकिन यह बात समझ नहीं आ रही है कि महज खाना बनाने की बात को लेकर हुए विवाद पर कोई महिला अपने दूध में ही बच्ची के साथ क्या आत्महत्या कर सकती है . और अगर वो लापता हो भी गई थी. तो पति ने चार दिन तक थाने मे गुमशुदगी की रिपोर्ट क्यों दर्ज नहीं कराई? और अगर दर्ज नहीं कराई तो उसने अपनी पत्नी और बच्ची की तलाश की या नहीं… लिहाजा दरिमा थाना क्षेत्र के करजी गांव की घटना की अगर गहनता से जांच की जाए तो शायद मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा…