कलेक्टर और एसपी ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा
सूरजपुर
दिवंगत सरगुजा सांसद के तेरहवीं कार्यक्रम व्यवस्था एवं सुरक्षा का जायजा कलेक्टर व एसपी ने लिया। आज कलेक्टर सूरजपुर डाँ. एस. भारतीदासन एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.सोरी ने दिवंगत सरगुजा सांसद स्व. श्री मुरारीलाल सिंह के गृहग्राम डेडरी-सलका जाकर उनके तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था का जायजा उनके परिवारजनों से मिलकर लिया। कल के तेरहवीं कार्यक्रम में कई मंत्री, सांसद सहित क्षेत्र के ग्रामीणों के काफी संख्या में आने की संभावना को देखते हुये एसपी सूरजपुर श्री सोरी ने सुरक्षा के चाक चैबंद व्यवस्था लगाई है। तेरहवीं कार्यक्रम में काफी संख्या में व्हीआईपी एवं आमजनों के आगमन की संभावना के मद्देनजर कल छत्तीसगढ़ ढ़ाबा से डेडरी सलका तक कोयला लोड भारी वाहनों के आवागमन को रोककर उन्हें विश्रामपुर सूरजपुर, केतका रोड़ केतकी होते हुये मानी गेतरा जाने हेतु रूट निर्धारित किया गया है। इस दौरान सीएसपी प्रफुल्ल किस्पोट्टा, एसडीएम, तहसीलदार सूरजपुर, टीआई अनूप एक्का, मानकराम कष्यप, विषेष शाखा निरीक्षक रामसिंगार यादव, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, एसडीओ जी.आर.जांगड़े उपस्थित रहे।
सूरजपुर
जयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लटौरी भण्डारपारा निवासी एक महिला को गांव की ही एक महिला के द्वारा पुरानी रंजीष के कारण गाली-गलौज करते हुये जाने से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्व किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम लटौरी भण्डारपारा निवासी उजियारी बाई को गांव की झरोखीन ने पुरानी रंजीष के कारण गाली-गलौज करते हुये जाने से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। उजियारी बाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने झरोखीन के विरूद्व धारा 294, 506, 323 के तहत् मामला पंजीबद्व किया है।