रायपुर
नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानो की सहादत पर सरकारी औचारिकता की शुरुआत हो चुकी है इस क्रम में सबसे पहले तो सीएम दिल्ली से वापस आये और घायलों से मुलाक़ात की..और फिर हर बार की तरह इस बार भी शुरू हुई आपात बैठक जिसमे कोरी योजनाओं के धरातल पर थोथी समीक्षा का आकाश रमन के अधिकारी बनायेंगे और फिर बयान बाजी का दौर सत्ता और विपक्ष शुरू करेंगे..जिसे देख प्रदेश की जनता सरकार से उम्मीद लगाएगी , कि शायद इस बार कोई ठोस कदम उठाये जाएंगे…
सुकमा में जवानों के शहीद होने के बाद सीएम हाउस में आपात बैठक शुरू हो चुकी है मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक मुख्य सचिव विवेक ढांड, एसीएस एन बैजेन्द्र कुमार, डीजीपी ए एन उपाध्याय, गृह सचिव सुब्रमण्यम, पीएस अमन सिंह, इंटेलिजेंस चीफ अशोक जुनेजा समेत कई आला अधिकारी मौजूद है..
खैर अब बैठक समाप्त हो चुकी है… बैठक में क्या चल रहा है सी एम ने प्रदेश में आकर शहीदो से मुलाकात करने के बाद कैसे बैठक ली… बैठक मे कौन कौन मौजूद रहा… देखिये वीडियो में
इस वीडियो में देखिये घायलों से मिलने पहुचे सीएम
इस वीडियो में देखे सीएम हाउस में आपात बैठक
https://youtu.be/8NJirMc5kGw