Breaking Newsहमारा छत्तीसगढ़रायपुर दिग्गज नेताओं ने अपने अपने अंदाज मे किया मतदान.. सेल्फी लेना किसी ने नहीं भूला. By Parasnath Singh - April 23, 2019 FacebookTwitterWhatsApp छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व जांजगीर चांपा के भाजपा विधायक नारायण चंदेल ने पत्नी के साथ शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला नैला में किया मतदान छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने आदर्श मतदान केंद्र सेक्टर 9 पहुचकर मतदान किया कांग्रेस प्रत्याशी खेल साय सिंह ने सपत्निक (श्रीमती देवती सिंह) रामानुजनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत शिवपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 157 नम्बर पोलिंग सेंटर में मतदान किया। कोमल बेमेतरा पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने भी किया मतदान नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे ने भी किया मतदान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपनी माता श्रीमती बिंदेश्वरी देवी, पत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी, बेटे चैतन्य और बेटियों के साथ पाटन विधानसभा के कुरूदडीह में मतदान किया। अम्बिकापुर_ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव पहुंचे मतदान केंद्र,,,सिंह देव ने किया अपने मतदान का उपयोग,,, राजमोहनी देवी कन्या महाविद्यालय मैं दिया अपना मतदान,, साथ में सिंहदेव के भतीजे आदित्य शरण सिंह देव ने भी किया मतदान। रायपुर. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने किया मतदान..उत्तर विधानसभा के 127 नंबर बूथ में दिया वोट मुंगेली-बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू सपरिवार पहुंचे मतदान करने.. मुंगेली के मतदान क्रमांक 107में किया मतदान…कतार में खड़े होकर किया सांसद ने मतदान जांजगीर चांपा- विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने पत्नी के साथ किया मतदान, सारागांव नगर पंचायत के मतदान बूथ क्रमांक 38 में किया मतदान रायपुर– रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने रायपुर के बूथ क्रमांक 8 पर किया मतदान, सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने सूरजपुर जिले के परशुरामपुर मे परिवार के साथ मतदान किया .