रायपुर
तेलीबांधा तालाब के क्षेत्र को फ्री वाई-फाई जोन बनाने की सौगात देने पर भाजपा आईटी सेल ने खुशी जाहिर की है। आईटी सेल प्रमुख दीपक म्हस्के ने कहा कि तेलीबांधा तालाब की सौन्दर्यता शहरवासियों को अपनी ओर आकर्षित करती रही है और अब वाई-फाई जोन बनने के कारण यह आकर्षण और अधिक बढ़ गया है। छात्र, छात्राओं और इंटरनेट यूजर्स को इस क्षेत्र में आने पर मुफ्त इंटरनेट के उपयोग के साथ तालाब की सुन्दरता का आनंद मिलेगा।
दीपक म्हस्के ने कहा कि फ्री वाई-फाई जोन की सौगात मोदी जी के स्मार्ट सिटी की परिकल्पना का एक भाग है, जो तेलीबांधा तालाब में आने पर अभी से स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को महसूस किया जा सकता है। विकास की सौगात देने पर म्हस्के ने मुख्यमंत्री एवं मंत्रिगणों को बधाई व धन्यवाद प्रेषित किया है। भविष्य में एनआईटी, संस्कृत कॉलेज व यूनिवर्सिटी के क्षेत्र को भी फ्री वाई-फाई जोन की सुविधा मिल सकेगी, जिससे उन क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों व छात्र-छात्राओं को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिल सकेगा, यह खुशी की बात है।