
सूरजपुर। जिले के करंजी चौकी क्षेत्र अंतर्गत रूनियाडीह गांव में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला घर के सामने सड़क किनारे खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। कार चला रहा युवक शराब के नशे में धुत था। टक्कर के बाद कार करीब 100 मीटर दूर खेत में जा पलटी।
जानकारी के अनुसार, महिला अपने घर के सामने सामान्य रूप से खड़ी थी, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे सीधी टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार असंतुलित होकर खेत में पलट गई।
हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। जब लोगों को पता चला कि कार चालक शराब के नशे में है, तो गुस्साए ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। हालात बिगड़ते देख करंजी चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और चालक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर हिरासत में लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी चालक कोरिया जिले का निवासी है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।