घर में रखा अनाज कर गए चट
@krantirawat
अंबिकापुर वन परिक्षेत्र उदयपुर के कोल प्रभावित क्षेत्र साल्ही बीट के फत्तेपुर में मंगलवार की रात तीन हाथियों के दल ने गांव में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया और चार घरों को तोड़ दिया तथा घर में रखे अनाज को चट कर गए। हाथी द्वारा जिनके घरों को नुकसान पहुंचाया गया है उनमें मंगल कुमार पोर्ते, हुकुम राम पोर्ते, रामसुख गोड़ तथा नेरू अगरिया है। हाथियों ने रामसुख के घर को पुरी तरह तहस नहस कर चावल व धान को चट कर गए। अब उसके पास खाने को अनाज नहीं बचा है। वर्तमान में हाथी कोल प्रभावित ग्राम घाटबर्रा व तारा के जंगलों से होते हुए कोरबा जंगल की ओर चले गए है। हाथियों के दल में एक नर, मादा तथा एक शावक शामिल है। वन अमला हाथियों की निगरानी में तत्परता से जुटा हुआ है ग्रामीणजन दहशत के बीच रतजगा करने को मजबूर है। हाथियों की निगरानी में जनपद सदस्य बालसाय कोर्राम, ग्रामीण राम लाल सहित अन्य ग्रामीण व वन विभाग की टीम में परिक्षेत्र सहायक रामलोचन द्विवेदी, वनरक्षक अशोक सिंह आर्माे सिंह, विष्णु सिंह, करमचंद, राजु खलखो सक्रिय रहे।