कोरबा
कोरबा वन मंडल के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में हाथी के बच्चे की मौत की खबर से सनसनी फैल गयी है। दरअसल पिछले कुछ दिनो से कुदमुरा और पसरखेत वन परिक्षेत्र में चार झुंड में लगभग ७० – ८० हाथियो का झुंड विचरण कर रहा है । मंगलवार की सुबह कुदमुरा वन परिक्षेत्र के तौलीपाली गांव के तालाब नहाने पहुचे तो कुछ ग्रामीण ने देखा हाथी का शव पडा हैं । जिसकी जानकारी ग्रामीणो ने वन विभाग को दी । वन अमला मौके पर पहुच कर जायजा लिया वन विभाग के साथ पहुचे पशु चिकित्सक शव के पी एम कर शव को जला दिया गया । ग्रामीणो के अनुसार हाथी की मौत के तालाब में डूबने से बता रहे है लेकिन वन विभाग पी एम रिपोर्ट से सही कारणो का पता चलने की बात कह रहा है । हम आपको बता दे कि कोरबा वन मंडल क्षेत्रो में पिछले कई दशको से हाथी रायगढ़ के रास्ते पहुचते हैं । पिछले 10 सालो में 6 हाथियो की मौत हो चुकी हैं वही 10 ग्रामीणो को भी हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया हैं ।