अम्बिकापुर /लखनपुर
लखनपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2012-13 में मनरेगा योजना के तहत कई ग्राम पंचायतों में नवीन तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, कुआं निर्माण जैसे कार्य जनहित के कार्य कई पंचायतों द्वारा कराया गया, परंतु जहां नया तालाब निर्माण कार्य के साथ-साथ तालाब गहरीकरण, कुआं निर्माण में शासकीय राशि खर्च किये गये उन तालाबों में आज की स्थिति में बूंद भर भी पानी नहीं है। बनाये गये कुआं हितग्राहियों के बाड़ी का शोभा बढ़ा रहे हैं। मौजूदा वक्त में पानी की भारी किल्लत और भीषण गर्मी का एहसास करते हुये गुमगरा कला, अमदला, कोरजा, निम्हा, पोतका, लोसंगी, लब्जी, लिपंगी सहित आसपास के ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत कराये गये तालाब, कुआं निर्माण कार्य में खर्च किये गये लाखों करोड़ों रूपये का दुरूपयोग किये जाने का आरोप लगाया है।
ग्राम अरगोती, जयपुर में तालाब निर्माण को लेकर ग्रामवासियों ेने शिकायत में बताया कि हमारे पालतू मवेशी पानी के अभाव में इधर-उधर प्यासे भटक रहे हैं। ऊपर से अधिकारियों-कर्मचारियों के कमीशन खोरी और शासकीय राशि के दुरूपयोग के कारण बनाये गयेे तालाबों व कुओं में बंूद भरी भी पानी नहीं है, जहां ब्लाक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों के लापरवाही सामने आ रही है, जिसके कारण ग्रामीण परेशानियों का सामना करने मजबूर हैं। क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों ने मनरेगा कार्य की सूक्ष्म जांच करने एवं उचित कार्यवाही की मांग की है।