बलरामपुर 16 जनवरी 2015
तीन दिन तक चलने वाले तातापानी महोत्सव 15 जनवरी को समापन के अवसर पर पोस्ट व प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास रामानुजगंज, वाड्रफनगर, उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला तातापानी तथा कस्तुरबा आवासीय विद्यालय वाड्रफनगर के छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शाम 08.00 बजे से भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी ने अपने गायन के द्वारा देर रात तक लोगों के बीच समां बांधी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अलेक्स पाॅल मेनन ने महोत्सव के सफल आयोजन कि लिये मेला समिति के सदस्यांे व विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी। तथा आने वाले वर्षांे में भी इससे भी अच्छा आयोजन करने को कहा।
समापन समारोह में कलेक्टर ने विभाग द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का सराहना किया। तथा विभागीय स्टाॅल में प्रथम स्थान प्राप्त उद्यानिकी विभाग, द्वितीय स्थान प्राप्त वन विभाग व तृतीय स्थान प्राप्त खनिज विभाग को ट्राॅफी व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इसी प्रकार खाद्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कलेक्टर ने मेला के सफल आयोजन हेतु समस्त विभाग प्रमुखों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियांे/कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान की। प्रदर्शनी स्थल हेतु अपनी निजी जमीन उपलब्ध कराने पर ग्राम तातापानी के भूतपूर्व सैनिक श्री हिलारियुस एक्का को साल व श्रीफल भेंट कर कलेक्टर श्री मेनन ने सम्मानित किया।
तीन दिन तक चलने वाली खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन व्हाॅलीबाॅल में राजपुर प्रथम व शंकरगढ़ द्वितीय स्थान प्राप्त किये। इसी प्रकार कबड्डी में वाड्रफनगर प्रथम व बलरामपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
महोत्सव के समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री जी.एस.दर्रो, वन मण्डलाधिकारी श्री बी.पी.सिंह, अनुविभागीय अधिकारी रा. श्री रितेश अग्रवाल(आईएएस), परियोजना निदेशक श्री बी.एस.सिदार सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी व भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।