चिरमिरी से रवि कुमार सावरे
कोरिया जिले के चिरमिरी के डोनहील इलाके में आज सुबह एक नावजात शिशु जमीन में गड़ा हुआ मिला। शिशु के मिलते ही इलाके के लोग आकर देखने लगे। आज सुबह जब स्थानीय लोग टहलने के लिये निकले तो उन्हे डोमनहील के शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल के पास सड़क के कुछ ही दूरी में एक बच्चे के रोने की अवाज सुनाई दी बच्चे केा रोने का अवाज सुनकर लोग जब सामने गये तो देखा की जमीन में मीट्रटी से गढ़ा हुआ है और बच्चा रो रहा है जिसका कुछ अंष बहार की ओर दीख रहा था उसके बाद मिट्रटी हटा कर शिशु को बहार निकाले तो देख की नवजात शिशु जीवित है। उसके शरीर में लगा हुआ मिट्रटी साफ कर उसको अमिना नाम की महिला व स्थानिय निवासी श्री जगत पाल यादव अपने साथ घर ले आए और दूध पिलाया। उसके बाद कन्डा जलाकर सेखा जिससे उसको गर्मी मिल सके उसके बाद स्थानीय पुलिस चैकी में इसकी जानकारी दिया गया और उसे अस्पताल ले गया जहा बताया गया की बच्चा स्वास्थ है उसके बाद चिरमिरी थाने में जाकर इसकी जानकारी दिया गया जिस पर पुलिस ने अज्ञात मां बाप के उपर भा0द्व0वि0 कि धारा 317 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और पता साजी में लग गये। नवजात षिषु को बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल 108 की मद्रदत से भेज दिया। डोनहिल के ही रहने वाली अमीना बेगम ने इस बच्चे को गोद लेने की बात बोल रही है जबकी इससे पहले से ही इसको दो बच्चे है उसके बवजूद इस नवजात बच्चे की देख भाल कर रही है और अपने साथ जिला अस्पताल भी लें गई है।