रायपुर लोकसुराज अभियान के समापन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रेसवार्ता में प्रेस को संबोधित किया और लोकसुराज के दौरान मिले अनुभव को शेयर किया.. मुख्यमंत्री ने बताया की 4 महीने में 5 लाख साठ हजार घरों में बिजली पहुचाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया की लोक सुराज में सबसे अधिक 11 लाख पी एम आवास के आवेदन, और दूसरे नंबर पे उज्जवला योजना के आवेदन रहे हैं। सीएम ने कहा की शिकायतो में कमी और मांगो मे व्रद्धि होना सरकार के प्रति विस्वास को बताती है, इस दौरान मुख्यमंत्री से सियासी बयान देते हुए कहा की पिछली बार सेकेंड क्लास में पास हुए थे इस बार फर्स्ट क्लास में पास होंगे.. 60 प्रतिशत से ऊपर जाएंगे..