अस्पताल से सभी डाक्टर नदारद..अब होगी कार्यवाही…

अंबिकापुर इधर संभाग में मलेरिया और अन्य बीमारिया पैर पसारे हुए लेकिन स्वास्थ विभाग के मदमस्त लापरवाह डाक्टरों को इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.. अमूमन देखा यही जाता है की सरकार चाहे कितनी भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दावे कर ले लेकिन स्वस्थ विभाग पर सरकार अंकुश अब भी नहीं है.. इस विभाग के लोग मनमाने तरीके से ही काम करते है.. कारण यह है की इन्हें नौकरी जाने का डर नहीं है बल्की ये तो खुद चाहते है की शासन इन्हें काम से निकला दे और फिर ये पेंशन और प्राइवेट प्रैक्टिस दोनों का लाभ ले सकें.. वैसे कलयुग में डाक्टरों को लोग भगवान समझते है लेकिन ये भगवान अपने भक्तो के संकट नहीं हरते बल्की भक्तो के ही सहारे अपनी नईया पर लगाने में लगे होते है..

ताजा मामला तब सामने आया जब सरगुजा जिले के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में डाक्टरों के अनुपस्थित रहने की शिकायत लगातार एसडीएम से की जा रही थी लिहाजा मामले की सच्चाई जानने सोमवार की सुबह नौ बजे खुद एसडीएम अस्पताल पहुच गए.. फिर क्या था एसडीएम को मिली शिकायत सही पाई गई.. सुबह से मरीज तो इलाज करने आ चुके थे लेकिन डाक्टर नहीं पहुचे थे.. लिहाजा उदयपुर एसडीएम आर.के.तम्बोली ने सरगुजा कलेक्टर को पत्र लिखकर लापरवाही पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भेजा है..