टीम वर्क के रूप में करेंगे काम : आईजी

नवपदस्थ सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता ने लिया पदभार
अम्बिकापुर

नवीन पदस्थापना के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय में आज सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक का पदभार हिमांशु गुप्ता ने ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करते ही श्री गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों की एक बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा की। आईजी श्री गुप्ता ने कहा चर्चा के दौरान अपना मुख्य उद्देश्य व प्राथमिकता के बारे में बताते हुये कहा कि वे पुलिस व जनता के बीच कनेक्टीविटी बनाकर मोहल्ले में होने वाले अपराध पर लगाम लगायेंगे। पुलिस आज आम लोगों से दूर हो चुकी है।

अपने एक माह के कार्यकाल के दौरान तत्कालिन आईजी दिपांशु काबरा ने इसे लेकर अच्छा काम किया है। हम उनके द्वारा किये गये पहल को आगे बढ़ायेंगे। मूलतः राजस्थान जयपुर के रहने वाले हिमांशु गुप्ता पूर्व में पीएचक्यू भोपाल हेड क्वाटर में एसपी के साथ- साथ कांकेर जिला पंचायत के आईपीएस सीईओ भी रह चुके है। वे तकनिकी शिक्षा, कौशल विकास उन्नयन, लाइविलीहुड काॅलेज के डारेक्टर के रूप में भी काम कर चुके है। श्री गुप्ता ने बताया कि वे पहले एक बार आईजी दीपांशु काबरा की जगह धमतरी में चार्ज ले चुके है। अब यहां उनके बाद चार्ज लिया है। श्री गुप्ता ने कहा कि यहां की टीम काफी अच्छी है। टीम वर्क के रूप में अपराध पर लगाम लगाने का काम करेंगे। सरहद पर नक्सल समस्या के बारे में उन्होने कहा कि वे बस्तर में काम कर चुके है। वहां की नक्सल व सरगुजा की नक्सल समस्या काफी अलग है। इसके बारे में वे और अध्ययन करके बतायेंगे। आईजी श्री काबरा के एक माह मे ही सरगुजा से तबादला होने की बात पर श्री गुप्ता ने कहा कि यह जरूरी नही कि कोई भी अधिकारी एक स्थान पर सालों तक रहे। अधिकारी एक माह रहे या कई साल तक उसका काम लोगों को दिखना चाहिए। श्री गुप्ता ने कहा कि आईजी दीपांशु काबरा से पूर्व में उन्हे काफी कुछ सीखने को मिला है। सरगुजा संभाग में उन्होंने एक माह में अपराध को रोकने के लिए जो भी