FatafatNews.Com is the first online news portal of Chhattisgarh. Here you will get the latest news related to country, abroad, sports, entertainment, politics, crime, lifestyle, business, job, spirituality. News is updated 24 hours every day on our website. Stay with us for latest news. Thank you!
आपस में एक दूसरे को प्रतिद्वंदी न मानते हुए टीम भावना से यदि चुनाव लड़े तो अम्बिकापुर नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा होगा। टिकट को लेकर व्यक्तिगत प्रतिष्ठा का सवाल न बनाये, इससे पार्टी को ही नुकसान होगा और पिछले दस वर्षों से जहां पर हैं वहीं बने रहेंगे और द्वार पर आयी हुई जीत भी पराजय में बदल जायेगी।
ये बाते नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी की समीक्षा, आगामी दिनों में संगठनात्मक चुनाव को लेकर चल रहे सदस्यता अभियान की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार टिकट ना तो ऊपर के नेताओं से तय होगा और ना ही जिला स्तर के नेता इसमें हस्तक्षेप करेंगे। प्रत्येक वार्ड में कमेटी बनायी गई है वहां से कमेटी जिसे तय करेगी उसे ही टिकट दिया जायेगा। वार्ड की कमेटी भी चाहे तो वोटिंग सिस्टम द्वारा प्रत्याषी तय कर सकते हैं, इसलिये वार्ड में जो जितना ज्यादा मेहनत करेगा, उसके लिये और पार्टी के लिये वार्ड उतना ही बेहतर बनेगा। श्री सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस को जीत दिलाना है, नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बनाना है, यह तय करके कार्य करें, व्यक्ति टिकट की लड़ाई से दूर रहे वहीं पार्टी के लिये जरूरी है। जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव व संगठनात्मक चुनाव दोनों ही दृष्टि से कांग्रेस की सदस्यता जरूरी है और
ईमानदारी पूर्वक मेहनत करेंगे और सहीं लोगों को कांग्रेस का सदस्य बनायें ताकि चुनाव के समय वे पार्टी हित में कार्य करें। एकजुटता व कार्यकर्ता की मेहनत से ही चुनाव जीता जा सकता है। प्रदेष उपाध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने कहा कि वर्तमान में जनता के बीच जाकर चुनाव जीतने के लिये कई मुद्दे हैं यदि हम एकजुट होकर कार्य करें तो आगामी चुनाव में महापौर कांग्रेस का होगा। श्री पाठक ने कहा कि राज्य की माली हालत अच्छी नहीं है, एक ओर मुख्यमंत्री अस्पताल, स्कूल और न जाने क्या-क्यो खोलने की घोषणा करते घुम रहे हैं और दूसरी ओर वहीं सरकार नई भर्तियों पर रोक लगा रहे हैं। यह आम जनता के साथ धोखा नहीं तो और क्या है। प्रदेष सचिव षफी अहमद ने पिछले 10 वर्षों में नगर निगम में छोटे-छोटे खरीदी से लेकर बड़े खरीदी में हुए घोटालों को आमजनों तक पहुंचाने का आह्वान किया ताकि नगर निगम के विकास का दम्भ भरने वाले लोगों की असलियत आमजनों तक पहुंच सके और जनता यह समझ सकें कि कैसे उसके पैसों को दुरूपयोग हो रहा है। कार्यक्रम को लुण्ड्रा विधायक चिंतामणी महाराज, प्रदेष सचिव श्रीमती निति सिंह, जिला उपाध्यक्ष आलोक दुबे, राजू बाबरा, महामंत्री जेपी श्रीवास्तव, गोपाल केषरवानी, अरविन्द सिंह गप्पू, मिडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा, ब्लाॅक अध्यक्ष शहरी हेमंत सिन्हा, ग्रामीण राकेष गुप्ता, महिला अध्यक्ष संध्या रवानी, मधु दीक्षित, आलोक सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री बैकुण्ठपुर योगेष शुक्ला, शफीक खान, प्रदीप वर्मा, हेमंत तिवारी, अतुल तिवारी, बिजेन्द्र गुप्ता, वेद प्रकाष शर्मा, राधे सिंह, सी अनील, राजू अग्रवाल, प्रमोद चैधरी, वेद प्रकाष षर्मा वेदी, विवेक सिंह, अषोक सिंह, मो. इस्लाम, इन्द्रजीत सिंह धंजल, मदन जायसवाल, जगजीत मिंज, दीनू सोनी, प्रेमनारयण तिवारी, षिवेष सिंह, परवेज आलम, अषफाक कमर, डाॅ लालचंद यादव, मो. नसीम, दीपक मिश्रा, रवि सिंह सिद्धु, षेखर झारिया, प्रभात रंजन सिन्हा, निरंजन राय, विनोद एक्का, कृष्णा गुप्ता, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, चूनमून तिवारी, रोजालिया एक्का, सरिता पाण्डेय, अंजेला केरकेट्टा, फ्रांसिस्का बेक, ग्लोरिया एक्का, शबा परवीन, जूही यादव, राम निवास उपाध्याय, हिम्मत सिंह, राकेष पाण्डेय, विष्णु सिंहदेव, निखिल विष्वकर्मा, विकास सिंह, विषाल सिंह, दिग्विजय सिंह, सैयद अख्तर, अनिमेष सिन्हा, मोनु सिन्हा, सौरभ सिंह, कलीम, रमेष सिंह, गोलू सिंह सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।